Uttarakhand cabinet meeting: धामी कैबिनेट की बैठक आज। कर्मचारियों को मिलेगी सौगात, इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा..
Uttarakhand cabinet meeting: आज सचिवालय में 12 बजे दोपहर में होने वाली उत्तराखण्ड मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। जिसमें औद्योगिक नीतियों में संशोधन के प्रस्ताव आ सकते हैं। बैठक में अन्य विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। वहीं कर्मचारियों को दीपावली बोनस की सौगात मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के कई प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंः राजकीय शिक्षक संघ ने 35 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने का किया ऐलान..
सचिवालय स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में 12 बजे से मंत्रिमंडल की बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) शुरू होगी। बैठक में औद्योगिक नीतियों में संशोधन, राजाजी टाइगर रिजर्व के कंजर्वेशन फाउंडेशन के गठन, कर्मचारियों के पुरानी पेंशन से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय होने की संभावना है। वही धामी सरकार कर्मचारियों के महगाई भत्ते कों लेकर भी जल्द फैसला ले सकती है वित्त विभाग ने सीएम के हस्ताक्षर के लिए प्रस्ताव भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 100 करोड़ की जमीन बेच प्रॉपर्टी डीलर से बना संत, जांच में खुले कई राज..
वहीं उत्तराखंड राज्य के नौ पहाड़ी जिलों की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं, जो किसी भी आवासीय योजना से लाभान्वित नहीं हो पाई हैं, उन्हें सरकार द्वारा छत उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए नई योजना लाई जा रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय समीक्षा बैठक में 15 नवंबर तक योजना का प्रारूप बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः बड़ी ख़बर… उत्तराखंड में भाजपा ने हारी हुई 23 विधानसभाओं में सांसदों की ज़िम्मेदारी की तय..