सीमांत जनपद चमोली की नीति घाटी में सेगड़ी नाले में चट्टान टूटने से नाले का रुका बहाव..
उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली जिले की नीति घाटी में देर रात को तमक के पास सेगड़ी नाले में भारी भरकम चट्टान शीर्ष भाग से चट्टान टूट गई। जिससे टनों मलबा नाले में आ गया। मलबा गिरने से नाले का जलस्तर कम हो गया है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि नाले में झील बन सकती है। जिससे लोगो भय का माहौल बना हुआ हैं। उन्होंने प्रशासन से इसकी जांच कराने की मांग की है।
चट्टान टूटने से पानी का बहाव हुआ कम हुआ | flow of the drain stopped due to rock breakage in the Segdi drain
ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला और बलवंत सिंह का कहना है कि चट्टान टूटने से नाले का पानी का रिसाव कम हो गया है।हालांकि चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे इससे दूर है, लेकिन नाले में झील बनी तो धौली गंगा के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है। स्थानीय लोगों ने इसकी जांच और समय रहते सुरक्षा के उपाय करने की मांग उठाई है।
ये भी पढिए : Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में इस साल नहीं हो पाएंगे निकाय चुनाव, जानिए वजह..