समायोजन की मांग कर रहे कोरोना वॉरियर्स का धरना प्रदर्शन जारी, राज्यपाल को खून से लिखा पत्र..
Protest by Corona Warriors demanding adjustment continues : उत्तराखंड में समायोजन की मांग कर रहे कोरोना वॉरियर्स पीछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. बताने की करोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना मारिजों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स पीछले 109 दिनों से एकता विहार स्थित धरनास्थल पर आमरण अनशन पर बैठे है. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है इसी कड़ी में आज कोरोना वॉरियर्स ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को खून से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 2 दिन के भीतर सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर कोई उचित आश्वासन नहीं मिलता है तो उन्हें बड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य में होना पड़ेगा.
ये भी पढिए : उत्तराखंडः BJP सांसद सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अवैध भवन की सीलिंग तोड़कर करा रहे थे निर्माण..
109 दिनों से धरना जारी | Protest by Corona Warriors demanding adjustment continues
कोरोना वॉरियर्स का कहना है कि करोना काल में उन्होंने कहीं लोगों की जान बचाई और आज वह खुद ही लाचार हो गए हैं. उनका कहना है कि उनका धरना बीते 109 दिनों से जारी है कर्मचारी विभाग से अपने समायोजन की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनके मांगों को अनसुना कर रही है. वही उन्होंने कहा कि धरनास्थल पर आमरण अनशन पर बैठे करीब 21 कर्मचारी स्वास्थ्य बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. लेकिन अभी भी सरकार उनके सुध नहीं ले रही है. इसके विरोध में आज कर्मचारियों ने उत्तराखंड के राज्यपाल को खून से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु देने की मांग की है. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बीते 4 महीने में से स्वास्थ्य मंत्री उन्हें समायोजित किए जाने का बार-बार आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई.
78 दिनों से भूख हड़ताल पर | Protest by Corona Warriors demanding adjustment continues
बता दे की कोरोना की लहर में सरकार ने आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से इन कर्मचारियों को विभिन्न अस्पतालों में तैनाती दी थी. लेकिन जैसे ही कोरोना खत्म हुआ इन कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई. कोरोना वॉरियर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की सेवा की लेकिन सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
कोरोना वॉरियर्स पिछले 78 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर है. अभी भी एक कर्मचारी संतोष राणा 10 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. लिहाजा अब खून से पत्र लिखकर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत जी को भेजा है.
ये भी पढिए : Akhilesh Yadav reached Uttarakhand: उत्तराखंड पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, परिवार संग इस मंदिर के करेंगे दर्शन..