Akhilesh Yadav reached Uttarakhand: उत्तराखंड पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, परिवार संग इस मंदिर के करेंगे दर्शन..
Akhilesh Yadav reached Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह ताज होटल शिवपुरी के लिए रवाना हुए। अखिलेश यादव अपनी पत्नी और बच्चों संग मंगलवार को केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन को रवाना होंगे। वह परिवार संग शाम करीब 4:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आने की सूचना पर दर्जनों समाजवादी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः RCIL Recruitment: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी..
Akhilesh Yadav reached Uttarakhand एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और उनके परिवार का स्वागत किया। यहां उन्होंने भानियावाला निवासी साहिल कुरैशी को कजाकिस्तान में पावरलिफ्टिंग में बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। एयरपोर्ट पर बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखंड में उनका संगठन अधिक मजबूत नहीं है। लेकिन इस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर सरकारी नौकरियों में लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Aam Aadmi Party: उत्तराखंड में ‘झाड़ू’ साफ.. 3 लाइन का फरमान, आप के पदाधिकारी हैरान..