उत्तराखंडः प्रदेशभर के शिक्षकों ने दिखाई अपनी ताकत, ढोल, दमाऊ और रणसिंगा के साथ निकाली रैली..
पुरानी पेंशन बहाल और प्रधानाचार्य के शत प्रतिशत पदों को पदोन्नति से भरने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर के शिक्षकों ने रैली निकालकर ताकत अपनी दिखाई। देहरादून की सड़कों पर शिक्षकों का हुजूम उमड़ा। ढोल, दमाऊ और रणसिंगा के साथ रैली में शामिल शिक्षकों ने कहा कि यदि जल्द सभी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो इसके विरोध में 16 अक्तूबर को राज्यभर में शिक्षक ब्लॉक और जिला मुख्यालयों में धरना देंगे। राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े विभिन्न जिलों से देहरादून पहुंचे शिक्षकों ने परेड ग्राउंड से घंटाघर, बहल चौक, सुभाष रोड होते हुए वापस परेड ग्राउंड तक सरकार जागरण रैली निकाली।
यह भी पढ़ेंः युवक को जिंदा जलाने का वीडियो सामने आया, देखें दिलदहला देने वाला वीडियो…
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा, लंबित मांगों को लेकर शिक्षक झूठे आश्वासन से मानने वाले नहीं हैं। जब तक सभी मांगें नहीं मान ली जाती शिक्षक छात्रहित को प्रभावित किए बिना आंदोलन जारी रखेंगे। शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा कि शिक्षकों की सभी मांगों पर समय रहते अमल किया जाए। इसमें देरी से शिक्षकों को कोर्ट जाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। वहीं रैली को प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन, पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा और सचिवालय कर्मचारियों ने समर्थन दिया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के लिए गौरव का दिन, राष्ट्रीय स्तर की प्रथम रेड रन मैराथन 2023 में राज्य का बजा डंका..
शिक्षकों की कुछ प्रमुख मांगें..
1- यात्रा अवकाश बहाल किया जाए।
2- सहायक अध्यापक एलटी, प्रवक्ता और प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति की जाए।
3- वेतन विसंगति को दूर किया जाए।
4- अधिक छात्र संख्या वाले इंटर कॉलेज में उप प्रधानाचार्य का पद सृजित किया जाए।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सचिव ने परखी स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत…