उत्तराखंडः यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार। ड्राइवर की सूझबूझ से बची कईयों की जान..
उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। थैलीसेंण–बैजरो से कोटद्वार की ओर जा रही बस दुर्घटना ग्रस्त हुई है। सभी यात्री सकुशल हैं। आपको बता दें कि आज थैलीसेंण बैजरो से कोटद्वार आ रही बस संख्या UK15PA 5252 फ्हतेपुर के निकट बीच सड़क में पलट गयी। बताया जा रहा है बस के ब्रेक फेल होने के कारण गाड़ी सड़क पर पलटी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 3940 नए आंगनबाड़ी केंद्र हुए स्वीकृत। धनराशि भी हुई आबंटित, जल्द जनता को होंगे समर्पित..
बस ड्राइवर की सूझबूझ से चालक ने बस को चट्टान की तरफ टक्करा दी ताकि बस खाई की ओर ना गिरे। जिस कारण ड्राइवर को हल्की-फुलकी चोट आई है। ड्राइवर को वापस कोटद्वार हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस के सड़क पर गिरने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई, शुक्र है कि सभी यात्री कुशल हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा.. टेम्पो ट्रैवलर और बाइक की भीषण टक्कर, 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौत..