टिहरी हादसा: बोलेरो वाहन खाई में गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत, चार घायल..

Tragic accident in Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं आए दिन पहाड़ों में हादसे हो रहे हैं। जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर एक बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने की डेंगू रोकथाम महाअभियान की शुरूआत..
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है। अन्य सभी घायल ठीक हैं।
यह भी पढ़ेंः चोपता वैली में तैयार होगा इको टूरिज्म जोन, चिरबटिया एवं कार्तिक स्वामी सर्किल भी होगा तैयार..
वाहन सवारों की पहचान
1-दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।
2-शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) पता उपरोक्त।
3-आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष)
4-शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष)
5-बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष)
6- सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26)
यह भी पढ़ेंः आज विश्व का 46 प्रतिशत यूपीआई भुगतान भारत में हो रहा है- केंद्रीय शिक्षा धर्मेन्द्र प्रधान