बंदरों के आतंक से लोग परेशान, CM को भेजा ज्ञापन। तहसीलकर्मियों ने भी व्यक्त की अपनी पीड़ा..

0
People worried due to monkey terror. Hillvani News

People worried due to monkey terror. Hillvani News

ऊखीमठः नगर में बंदरों के आतंक से परेशान नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में जल्द कार्यवाही न होने पर क्रमिक धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ऊखीमठ नगर में बंदरों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। सोमवार नगर पंचायत ऊखीमठ की महिलाएं एवं पुरूष हाथ पर बन्दरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की तख्ती लेकर एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। नगर में पिछले एक माह में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग बन्दरों के काटने से घायल हो चुके हैं। बन्दरों के आतंक से परेशान नगरवासियों ने कहा कि आए दिन बंदरो के काटने से लोग घायल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बन्दरों का ख़ौफ़ इतना हो गया है कि घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आवाजाही करने वाले बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाओं पर सबसे ज्यादा हमले हो रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी शासन और प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने दी महिला कर्मचारियों को बड़ी सौगात, शासनादेश जारी। पढ़ें..

नगर में बंदरों के हमले की सर्वाधिक घटनाएं ओंकारेश्वर मंदिर मार्ग, राइका ऊखीमठ, मुख्य बाजार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट हो रही हैं। कहा कि स्कूली बच्चों को विद्यालय भेजना और वापस लाना किसी खतरे से कम नहीं है अगर ऐसी ही स्थिति रही तो अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। उन्होंने कहा कि बन्दरों द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है जिससे खेती करने से मोहभंग हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में आधा दर्जन से अधिक बन्दरों द्वारा घायल किए जा चुके लोग पहुँचे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 117 मदरसों में होगी संस्कृत की पढ़ाई, NCERT पाठ्यक्रम होगा लागू..

सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र नेगी ने कहा कि बन्दरों के काटने की घटनाएं प्रत्येक दिन हो रही हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही न होने पर उग्र धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। वहीं ज्ञापन देने पहुंचे नगरवासियों से तहसीलकर्मियों ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त की उन्होंने कहा कि बन्दरों के आतंक से वह खुद भी बहुत परेशान हैं। बंदर काट रहे हैं जिससे भय का माहौल बना हुआ है। इस मौके पर केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष रीता पुष्पवान, सभासद प्रदीप धर्मवान, महिला मंगल दल अध्यक्ष आरती देवी, विजेंद्र नेगी, यशपाल शैव, बबिता भट्ट, कुब्जा धर्मवान, श्याम सिंह बिष्ट, महावीर नेगी, मानवेन्द्र शैव, शंकर स्वामी, रेखा देवी,रमा देवी,दुलारी देवी,कल्पेश्वरी देवी, संगीता देवी, नवदीप नेगी,जयंत नैथानी, अंकित त्रिवेदी, नवदीप नेगी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः डेंगू रोकथाम को अगले 4 दिन जिले में चलेगा महाअभियान, स्वास्थ्य सचिव ने दिये निर्देश..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X