उत्तराखंडः 57 यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार। घायलों को पहुंचाया अस्पताल

0
Bus full of 57 passengers overturned. Hillvani News

Bus full of 57 passengers overturned. Hillvani News

देहरादून दिल्ली हाईवे पर हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में रविवार शाम यूपी रोडवेज की एक बस स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकलवाया।

यह भी पढ़ेंः भारतीय सेना का जवान कई दिनों से लापता, मां-बहन ने त्यागा अन्न। मुख्यमंत्री धामी से लगाई गुहार..

पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद डिपो की बस करीब 57 यात्रियों को लेकर हरिद्वार आई थी। कनखल में होटल खान देवड़ा के पास पहुंचते ही अचानक एक स्कूटी बस के सामने आ गई। उसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ेंः देवभूमि का नन्हा चैंपियन, भारत का नया उभरता सितारा.. तेजस तिवारी शतरंज में मचा रहे धमाल..

इस दौरान बस में सवार यात्री घायल हो गए हैं। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सीओ यातायात राकेश रावत, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भिजवा दिया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः शाबासः गोल्डन गर्ल मानसी ने फिर उत्तराखंड समेत देश का बढ़ाया मान, चीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X