डोईवाला एरोसिटी पर मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान, कहा..

Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News
डोईवाला में कुछ समय से हो रही टाउनशिप व एरोसिटी की चर्चा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विराम लगा दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एरो सिटी का कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों की सहमति के बिना प्रदेश सरकार कोई प्रस्ताव आगे नहीं भेजेगी। हितधारकों की सहमति के बाद ही कोई प्रस्ताव तैयार होगा। कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर.. टिहरी में पहाड़ी से भारी भूस्खलन, कई मकान दबे..
बता दें कि डोईवाला में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप प्रोजेक्ट से जुड़े प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से एरो सिटी का कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार में नहीं गया है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अनावश्यक राजनीति करने वाले लोगों के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा, जब तक हितधारकों की सहमति नहीं हो जाती है, तब तक कोई प्रस्ताव आगे नहीं जाएगा। आपको बता दें इससे पहले शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी कहा है कि डोईवाला में एरोसिटी का कोई प्रस्ताव अभी नहीं है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः स्कूल जारी रही 9वीं की छात्रा नदी में बही, बहन को बचाने के लिए भाई ने भी लगाई छलांग..