उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी। सीएस ने की बैठक, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव..
प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। खेल नीति को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सरकार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को छह विभागों में आउट आफ टर्न नियुक्ति देगी। जल्द ही उत्तराखंड पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नौकरी देने वाले राज्यों की सूची में शामिल हो सकता है। शासन की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु सहित कई राज्य पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नौकरी दे रहे हैं। अब खेल नीति का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः खेलों में पदक लाओ.. पुलिस व वन विभाग में सीधे नौकरी पाओ। प्रस्ताव तैयार..
उत्तराखंड में खिलाडी पिछले लम्बे समय से मैडल लाने के बाद सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी दिए जाने का इंतज़ार कर रहे थे। उत्तराखंड में कई खिलाड़ी अपने कौशल से उत्तराखंड का नाम देश में ही नहीं विदेशों में भी रोशन कर चुके है लेकिन उत्तराखंड में खेल निति को लेकर कोई पहल नहीं हो सकी थी। कई ऐसे खिलाडी सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर उम्मीद छोड़ चुके थे उनकी उम्मीद एक बार फिर परवान चढ़ेगी। उत्तराखंड के कई विभाग में सरकारी नौकरी का रास्ता साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक 24 जुलाई को सुबह 11.30 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार देहरादून में होगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आसमानी आफत से लोग परेशान। आज मानसून के तेवर रहेंगे नरम, मिलेगी राहत..