ऊखीमठः भूस्खलन की जद में आए दर्जनभर परिवार, लोगों में भय। दूसरों के घरों में लिया आसरा..
ऊखीमठ/तल्ला नागपुरः तल्ला नागपुर क्षेत्र में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश से विकासखण्ड अगस्तमुनि की ग्राम पंचायत क्यूडी़ के किरमोडू तोक के ऊपरी हिस्से में भूस्खलन होने से एक दर्जन परिवार खतरे की जद में आ गए है। किरमोडू तोक की ऊपरी पहाड़ी से लगातार हो रहें भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को दूसरों के घरों में आसरा लेने के लिए विवश बने हुए हैं। भूस्खलन के कारण काश्तकारों के खेतों में मलबा आने से नगदी फसलों व साग-भाजी को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है तथा पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। आने वाले दिनों में यदि भूस्खलन जारी रहता है तो किरमोडू तोक के डेढ़ दर्जन परिवार खतरे की जद में आ सकते है। तहसील प्रशासन रूद्रप्रयाग ने भूस्खलन प्रभावित तोक किरमोडू का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवार को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आल्टो कार गहरी खाई में गिरी, चालक की मौत अन्य घायल..
जानकारी देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि किरमोडू तोक के ऊपरी हिस्से में भूस्खलन होने से दिलवर सिंह, ताजवर सिंह, दिनेश सिंह, सलोप सिंह, धूम सिंह, विनोद सिंह, गूडडू सिंह की मकाने व गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी हैं। उन्होंने बताया कि भूस्खलन का मलबा ग्रामीणों के खेतों में आने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है तथा पैदल सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मदोला धूम सिंह फर्स्वाण ने बताया कि किरमोडू तोक के ऊपरी हिस्से से मलबा व बोल्डर गिरने का सिलसिला निरन्तर जारी रहने से दिन में भी खतरा बना हुआ है तथा प्रभावित परिवारों ने दूसरों के घरों में आसरा लिया हुआ है। बताया कि आने वाले दिनों में यदि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट नहीं किया जाता तो डेढ़ दर्जन परिवार खतरे की जद में आ सकतें हैं।
यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः उत्तराखंड में जल्द होगी महिला होमगार्ड की भर्ती, भरे जाएंगे 330 पद..
शम्भू सिंह फर्स्वाण ने बताया कि किरमोडू तोक के ऊपरी हिस्से से मलवा आने का सिलसिला निरन्तर जारी है तथा आने वाले दिनों में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र विकराल रूप धारण कर सकता है। उन्होंने बताया कि दिन व रात्रि मलवा व बोल्डरों के गिरने से किरमोडू तोक के सभी परिवारों में भय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर तहसील प्रशासन रूद्रप्रयाग ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों को यथासंभव मदद देने के साथ ही प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ेंः Chandrayaan-3 की सफल लॉन्चिंग पर मुख्यमंत्री धामी ने ISRO को दी बधाई, कहा- ‘नए भारत की नई उड़ान’