उत्तराखंडः ट्रेन की चपेट में आए 2 किशोरों और एक महिला, दर्दनाक मौत। ट्रैक पर रील बना रहे थे किशोर..

0
Hillvani-Train-Accident-Uttarakhand

Hillvani-Train-Accident-Uttarakhand

मोबाइल में रील बनाना दो किशोरों को मौत के मुंह में ले गया। रील बनाते समय शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को घटनास्थल से ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी दो अलग-अलग परिवारों के सिद्धार्थ सैनी (16) और शिवम (17) गांव के पास स्थित डोसनी पुल पर गए थे।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, बारिश की स्थिति का लिया जायजा। चारधाम यात्रियों से की अपील..

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों किशोर जब अपने मोबाइल से रील बना रहे थे तभी रेलवे ट्रैक पर शताब्दी एक्सप्रेस आ गई और दोनों तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। तुरंत लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उनको किशोरों के कटे अंग ही मिले। जानकारी मिलने पर रोते-बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला भी पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः दोस्तों ने ही कर दी दोस्त की हत्या, शव गंगनहर फेंका..

महिला की नहीं हो पाई पहचान
वहीं इसी बीच देर शाम को ही लक्सर स्टेशन पर एक महिला प्लेटफॉर्म से उतरकर ट्रैक पार कर रही थी। तभी वहां दरभंगा एक्सप्रेस आ गई, लोगों ने महिला को आवाज देकर रोकना चाहा, लेकिन मालगाड़ी की आवाज में उसे सुनाई नहीं दिया और महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। करीब 55 वर्षीय महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आपदा से बचाव के लिए लगेंगे सायरन सिस्टम, पहले चरण में लगेंगे 250। जानें खासियत..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *