चेतावनीः 24 से 27 जून तक भारी बारिश की अलर्ट। सभी जिलों के DM को एडवाइजरी जारी, ये हैं हेल्पलाइन नंबर…

red alert of meteorological department. Hillvani News
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग ने 24 से 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। इस दौरान कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव व ड्यूटी ऑफिसर विक्रम सिंह यादव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के साथ भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः अपराधः देहरादून डबल मर्डर का खुलासा, सगा भाई निकला बहन-बहनोई का कातिल..
वहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके लिए सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे। आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे। किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरा। दो महिलाओं की मौत, एक गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर..
आपदा की दृष्टि से जारी किए गए नंबर
-0135-2710335
-0135-2664314
-0135-2664315
-0135-2664316
-0135-2710334
-0135-2664317
-1070
-9058441404
-8218867005
यह भी पढ़ेंः दुखःदः सरयू-गोमती तट पर गमगीन माहौल में एक साथ जली 7 चिताएं, तीन मृतकों की गांव में हुई अंत्येष्टि..