दुखःदः सरयू-गोमती तट पर गमगीन माहौल में एक साथ जली 7 चिताएं, तीन मृतकों की गांव में हुई अंत्येष्टि..

0

पिथौरागढ़ जिले में हुए वाहन दुर्घटना में सात लोगों की अंत्येष्टि सरयू-गोमती तट पर की गई, जबकि भनार के तीन मृतकों की अंत्येष्टि गांव में की गई। मृतकों में सेना के दो जवानों को सिग्नल कोर कौसानी से आई सेना की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी। बता दें कि गुरुवार की सुबह होकरा मंदिर जाते वक्त शामा-तेजम मोटर मार्ग में हुई बोलेरो दुर्घटना में बागेश्वर जनपद के शामा गांव के सात व भनार गांव के तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम करने के बाद पिथौरागढ़ प्रशासन से शव को परिजनों को सौंप दिए थे। जिनमें से सेना के जवान शंकर सिहं व सुंदर सिंह को कौसानी से नायब सूबेदार दीप चंद्र के नेतृत्व में आई टुकड़ी ने शस्त्र उल्टे करके अंतिम सलामी दी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 72 प्राइवेट कॉलेजों की संबद्धता पर लटकी तलवार, गढवाल विवि मान्यता करेगी रद्द..

कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है तथा हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने वाहन दुर्घटना में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों से मुलाकात करके उन्हें ढाढ़स बंधाया तथा कहा कि कपकोट के उपजिलाधिकारी को प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करने का आदेश दिया गया है। कहा कि दुख की इस घडी में प्रशासन उनके साथ है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फिर निकला स्टिंग का जिन्न। पूर्व मुख्यमंत्री समेत चार को CBI का नोटिस, हरीश रावत ने कहा..

इस दौरान पूर्व विधायक बलवत सिंह भौर्याल व ललित फर्स्वाण, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, रंजीत दास, विक्रम शाही, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट आदि ने मृतक सेना के जवानों को पुष्प चक्र अर्पित किए तथा अन्य मृतक किशन सिंह, धरम सिंह, कुंदन सिंह, निशा, उमेश सिंह, शंकर सिंह व सुन्दर सिंह के शव पर पुष्प अर्पित करके शोक व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग की चेतावनी.. 6 जनपदों में रेड तो अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट, सतर्क रहने की सलाह..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X