उत्तराखंडः कौन हैं प्रधान डिकर सिंह मेवाड़ी? जिनकी PM Modi ने की “मन की बात” में तारीफ..

0
Know who is Pradhan Dikar Singh Mewari?

Know who is Pradhan Dikar Singh Mewari?

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 102वें मन की बात कार्यक्रम में नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा के विकासखंड ओखलकांडा की ग्राम पंचायत ककोड़ के ग्राम प्रधान डीकर सिंह मेवाड़ी की ओर से गोद लिए गए छह निक्षय मित्र (टीबी रोगियों) की सेवा के जिक्र कर मेवाड़ी के कार्यों की सराहना की है। पीएम की ओर से मन की बात कार्यक्रम में नाम लिए जाने के बाद से ग्राम प्रधान डीकर मेवाड़ी ने पीएम का आभार जताया है। साथ ही भविष्य में भी बीमार और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने की बात कहीं है। 32 वर्षीय ग्राम प्रधान डिकर सिंह मेवाड़ी वर्तमान में ककोड़ के ग्राम प्रधान हैं। उनको सरकार के द्वारा 3500 रू मानदेय के रूप में उपलब्ध होता है। ऐसे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेकर उन्होंने 9 सितंबर 2022 को विकासखंड ओखल कांडा के गौनयोरो ग्राम सभा ककोड़, ड़ालकन्या और बढ़ौन ग्राम सभा के एक-एक मरीज को गोद लिया।

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः बिपरजॉय ने बदला मौसम का मिजाज, आज भारी वर्षा का अलर्ट। CM धामी ने की ये अपील..

डिकर सिंह मेवाड़ी ने कहा कि उन्हें प्रतिमाह मिलने वाले 3500 रुपये मानदेय के साथ 5000 हजार रुपये तक का खर्चा वह मरीजों के उपचार में लगाते हैं। वर्तमान में चार लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं और उनकी दवा बंद हो गई है। शेष दो लोग भी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। मेवाड़ी ने बताया कि कोविड काल में हंस फाउंडेशन की मदद से 300 ग्रामीणों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने के साथ 150 लोगों को स्वयं राशन वितरित किया था। साथ ही वर्ष 2020 में आपदा से प्रभावित गांवों में ओक्सो फॉम इंडिया लिमिटेड की ओर से 90 परिवारों को घरेलू सामान और 150 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया था। मेवाड़ी ने हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्र राजनीति से अपनी राजनीति की शुरुआत की है। वर्ष 2012 में ककोड़ के नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष बने। वहीं 2014 से 2019 तक ककोड़-हरीशताल से क्षेत्र पंचायत सदस्य और कनिष्ठ प्रमुख ओखलकांडा रहे। 2019 में ककोड़ के ग्राम प्रधान चुने गए।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 19 June 2023: इन राशि वालों पर होगी धनवर्षा, यह रहे सावधान, ना करें ये काम..

हर महीने पहुंचाते हैं राशन
डिकर सिंह मेवाड़ी प्रत्येक माह हर मरीज को 10 किलो चावल 10 किलो आटा 1 किलो अरहर की दाल 1 किलो चने की दाल और एक सरसों के तेल की शीशी देते हैं और हर महीने उनकी कुशलक्षेम पूछने उनके घर जाते हैं। मरीजों को राशन वह अन्य देखभाल में उनका सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सारा मानदेय खर्च हो जाता है और कभी-कभी उससे भी अधिक। लेकिन फिर भी डिकर सिंह मेवाड़ी निराश नहीं रहते हैं। हर माह सही समय पर राशन मरीजों को उपलब्ध कराते हैं और कुशलता पूछने जाते हैं। डिकर सिंह मेवाड़ी ने बताया कि जून माह का राशन वह आज सोमवार को वितरित करने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः हादसाः उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, मचा हड़कंप। यात्रियों में मची चीख पुकार..

मुख्यमंत्री धामी ने फोन पर बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री की मन की बात में डिकर सिंह मेवाड़ी के नाम का उल्लेख सुनने के बाद व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में उनका उल्लेख किया है वह शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूछा कि उनके द्वारा ऐसे लोगों के लिए क्या किया जा सकता है। जिस पर डिकर सिंह मेवाड़ी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह लोग अति दूरस्थ क्षेत्र में से आते हैं। उन्‍होंने सुविधाओं की बात भी की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में शीघ्र जिलाधिकारी से वार्ता करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ेंः हादसाः ट्रैक्टर से टकराई कार, दो की दर्दनाक मौत। केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे पांच दोस्त..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X