चारधाम महापंचायत उपाध्यक्ष का दावा- केदारनाथ धाम में हुई बड़ी धांधली.. मंदिर से 1.25 अरब का सोना गायब…

0
Kedarnath Dham Gold Plating. Hillvani News

Kedarnath Dham Gold Plating. Hillvani News

केदारनाथ धाम में मंदिर के अंदर दीवारों पर पिछले वर्ष सोने की परत चढ़ाई गई थी। जानकारी के मुताबिक मुंबई के एक कारोबारी ने 230 किलोग्राम सोना दान किया गया था। इससे कई सोने की प्लेट बनाई गई और उन्हें मंदिर के अंदर गर्भगृह में लगाया गया। अब यहां से सोना गायब होने की चर्चा शुरू हो गई है। चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि केदारनाथ धाम में सोने के नाम पर पीतल की परत चिपकाई गई है। इसके जरिए सवा अरब रुपए की धांधली को अंजाम दिया गया है। संतोष त्रिवेदी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो विशाल जन आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में खूब फल फूल रहा नकली दवा का धंधा, धरातल पर स्थिति अत्यंत बुरी…

संतोष त्रिवेदी ने कहा कि करोड़ों हिंदू धर्मावलंबियों और सनातनियों की आस्था के केंद्र बाबा केदार के गर्भ गृह को पिछले वर्ष ही कपाट बंद होने से चंद दिनों पहले स्वर्ण मंडित किया गया था। अब यह पीतल होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कुकृत्य को अंजाम देना करोड़ों हिंदू धर्मावलंबियों और सनातनियों की आस्था पर कुठाराघात है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले चंद दिनों में भव्य जन आंदोलन को अंजाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशीः पुरोला में हालात तनावपूर्ण, 3 मुख्य बाजार रहे बंद। प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की..

चार धाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने कहा कि जब बाबा केदार के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित किए जाने की बात हो रही थी, उस वक्त चारधाम महापंचायत के साथ मंदिर से जुड़े तमाम जिम्मेदारों ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करके परंपरा में हस्तक्षेप किया गया है। अब इस धांधली के बाद लोगों की आस्था पर प्रहार हुआ है।

यह भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम दर्शन कर लौट रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार। 30 लोग थे बस में सवार..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed