उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला.. बरातियों से भरी बस पैरापिट तोड़कर हवा में झूली, मची चीख पुकार..
पहाड़ों आए दिन तेज रफ्तार से कई हादसे हो रहे हैं लेकिन लोग इन दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले रहे है। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं आज घनसाली-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर चिरबटिया के समीप सरमोली तोक के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। तेज रफ्तार से चल रही बरात की बस सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में झूलने लगी। बस का एक टायर सड़क से बाहर होने से बरातियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी भी बराती को चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी।
यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशीः पुरोला में होने वाली महापंचायत पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट, कहा- तुरंत लगाई जाए रोक..
रुद्रप्रयाग जिले के सेमा गांव (स्यालसू) भरदार से बरात लेकर भिलंगना ब्लाक में ग्यारहगांव हिंदाव के करखेड़ी गांव जा रही एक तेज रफ्तार बस चिरबटिया के नजदीक सरमोली तोक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़ते हुए हवा में झूलने लगी। इस कारण बस में सवार 30 बरातियों में चीख-पुकार मच गई। परिचालक ने बरातियों को किसी तरह आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला तो उन्होंने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक्शन, विवादित उद्यान निदेशक निलंबित..
हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी। बस इस तरह फंस गई कि जेसीबी मशीन से नहीं निकल पाई। थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बरातियों को दूसरी बस से करखेड़ी भेजा। उन्होंने कहा कि बस चालक जितेंद्र सिंह नेगी पुत्र रणवीर सिंह निवासी कोटद्वार कै मेडिकल कराया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः हादसाः उत्तरकाशी में सेवारत डॉक्टरों की कार टिहरी में दुर्घटनाग्रस्त, दो डॉक्टर सहित 4 घायल..