उत्तराखंडः लव जिहाद के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश, मंगलवार को रहेंगी दुकानें बंद। धमकी भरे पोस्टर लगे…
उत्तराखंड के इस जिले में ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर टेंशन बढ़ गई है। दो दिन पूर्व व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध दर्ज कराया था। घटना के बाद अब व्यापारियों ने कल 06 जून मंगलवार को भी दुकानें बंद करने का आह्वान किया है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले में एक हिंदू नाबालिग लड़की को मुस्लिम युवक द्वारा भगाए जाने के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बाजारों में धमकी भरे पोस्टर भी लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया। बाजारों में धमकी भरे पोस्टर चिपकाने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तरकाशी जिले में निरंतर बढ़ रही रेड़ी, फेरी वालों की तदाद व पुरोला, विकासनगर की घटना की निंदा करते हुए व्यापार मंडल चिन्यालीसौड़ व डुंडा के पदाधिकारियों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। व्यापारियों ने 6 जून मंगलवार को संपूर्ण बाजार बंद रखने के साथ ही जुलूस प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ेंः कालिंदी ट्रैक पर फंसा ट्रैकर्स का 14 सदस्यीय दल, एक गाइड की मौत। सेना से मांगी गई मदद..
बता दें कि पुरोला में गत 26 मई को विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा नाबालिक हिंदू लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जा रहा था। जिसे बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मामले में अरोपी दो युवक पुरोला में मेकेनिक व रजाई गद्दे की दुकान पर काम करते थे। इस प्रकार की घटना उत्तरकाशी की गंगा घाटी में न हो इसके लिए नगर पालिका क्षेत्र के चिन्यालीसौड़ के व्यापारियों ने रविवार शाम को बैठक की। बाहरी राज्यों से रेड़ी फेरी करने के साथ ही मोटर वर्कशॉप, सब्जी, नाई आदि की दुकाने लगाए व काम कर रहे व्यापारियों की जांच व सत्यापन किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का ऐलान किया है। मंगलवार को सुलीठांग, बड़ेथी, नांगणी, चिनयालीसौड़, पिपलमंडी के सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर टैक्सी यूनियन के पास एकत्रित होंगे। जहां से तहसील कार्यालय तक जूलूस निकाल विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं डुंडा बाजार भी बंद रहेगा।
यह भी पढ़ेंः भगवान कार्तिक स्वामी तीर्थ में 11 दिवसीय महायज्ञ व पुराण वाचन का हुआ शुभारंभ..
धमकी भरे पोस्टर चिपकाने पर केस दर्ज
पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात को समुदाय विशेष की दुकानों पर देव भूमि रक्षा अभियान के बैनर तले दुकान खाली कराने की चेतावनी भरे पोस्टर लगने के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में है। पुलिस व प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। साथ ही धमकी भरे पोस्टर लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुरोला में समुदाय विशेष के व्यापारी द्वारा नाबालिग लड़की भगाने का प्रयास का मामला लगातार सुर्खियों में है। यहां समुदाय विशेष के लोगों से दुकानें खाली कराने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि रविवार देर रात पुरोला में समुदाय विशेष के व्यापारियों की दुकानों पर अज्ञात लोगों ने पोस्टर चिपका दिए थे। हालांकि, पुलिस ने देर रात को ही दुकानों पर लगे सभी पोस्टर हटा दिए थे। और नगर क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी। पोस्टरों पर 15 जून को होने वाली महापंचायत से पहले दुकानें खाली करने की चेतावनी दी गई।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फ्री राशन पर गहराया संकट! कार्डधारकों को इस बात का इंतजार..
पुलिस प्रशासन की व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
वहीं पुलिस प्रशासन ने सोमवार को नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को चर्चा की। वहीं षड्यंत्र के तहत पोस्टर चिपकाने, समुदाय विशेष को धमकी देने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने व शांति व्यवस्था बिगाड़ने की मंशा के तहत देवभूमि रक्षा अभियान के अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष खजान सिंह चौहान ने कहा कि नगर क्षेत्र के माहौल पर नजर रखी जा रही है। शांति व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल व जन प्रतिनिधियों से बैठक कर चर्चा की गई है।
यह भी पढ़ेंः देहरादून में पावर कट से छूटेगा पसीना, 10 दिन 9 घंटे ठप रहेगी बिजली। पढ़ें इन इलाकों में रहेगा शटडाउन..