राइडर और ब्लॉगर की खैर नहीं! ट्रैफिक नियम तोड़े या रैश ड्राइविंग की तो इन धाराओं में होगा मुकदमा दर्ज। नई SOP हुई तैयार..

0
Rider and blogger are not well. Hillvani News

Rider and blogger are not well. Hillvani News

उत्तराखंड में ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए अब स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। रैश ड्राइविंग करने वाले चालकों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने कारगर प्लान बनाया है। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर रैश ड्राइविंग करने वाले चालकों के खिलाफ चालान के साथ ही अब केस भी दर्ज होगा। ट्रैफिक पुलिस ने स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग करने वाले राइडर और यूट्यूबरों पर कड़ी कार्रवाई के लिए नई एसओपी तैयार की है। ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस के तहत अब न काउंसलिंग होगी और न ही चालान किया जाएगा, सीधे आईपीसी की सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शिक्षक-कर्मियों की ही नहीं, छात्रों की भी मोबाइल एप से दर्ज होगी उपस्थिति, निर्देश जारी..

नहीं बाज आ रहे राइडर और ब्लॉगर
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि पुलिस ने पिछले साल ऐसे 12 यूट्यूबर चिह्नित किए थे, जो रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी कर खुद के साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे थे। पहले चरण में इनको पकड़कर काउंसलिंग करवाई गई। इसके बाद कुछ के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जुर्माना भी लगाया गया। देहरादून शहर के ऐसे हॉट स्पॉट भी चिह्नित किए गए, जहां रैश ड्राइविंग होती है। जिनमें मालदेवता रोड, रायपुर स्टेडियम रोड, किमाड़ रोड शामिल है। यहां पुलिस जवानों को सादे कपड़ों में भेजकर इनकी धरपकड़ करवाई की गई। इसके बावजूद, राइडर और ब्लॉगर बाज नहीं आ रहे हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ेंः शहीद रुचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, बेटे को देख बिलख उठे परिजन..

सब्सक्राइबर के लिए खतरे में डाल रहे जिंदगी
एसपी ट्रैफिक के अनुसार, यूट्यूबर सब्सक्राइबर बढ़ाने की चाह में खुद के साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। रैश ड्राइविंग के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए जाते हैं, जिनको ढेरों व्यू भी मिलते हैं। लेकिन, अब पुलिस ऐसे चैनलों पर भी नजर रख रही है। कोर्ट को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया गया कि ऐसे चैनलों को बंद करवाने के लिए आदेश पारित किया जाए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः गुलदार ने 4 साल के मासूम क़ो बनाया अपना निवाला। सुबह मिला शव, परिवार में मचा कोहराम..

जुर्माने से नहीं पड़ रहा फर्क
एसपी ट्रैफिक कोंडे के अनुसार, रैश ड्राइविंग करने वाले अमूमन यूट्यूबर्स के पास 30 से 40 लाख रुपये की बाइक होती है। कुछ तो ऐसे हैं, जिनके पास एक से अधिक बाइकें हैं। रैश ड्राइविंग करने पर चालान और आईपीसी की धारा-336 में मुकदमा तक दर्ज किया गया, लेकिन इससे उन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की एसओपी बनाई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अतिक्रमण पर चला बुलडोजर। 27 मंदिर और 200 मजारे ध्वस्त, दो गुरुद्वारों को नोटिस..

अब इन धाराओं में दर्ज किया जाएगा मुकदमा
आईपीसी की धारा-268 (लोक न्यूसेंस), धारा-279 ( लोक मार्ग पर उतावलेपन से वाहन चलाना या हांकना ), धारा-283 (लोक मार्ग या नौ परिवहन पथ में संकट या बाधा पैदा करना), 287 (मशीनरी के सम्बन्ध में उपेक्षापूर्ण आचरण), 336 (ऐसा काम, जिससे दूसरों का जीवन संकट में पड़ता हो), 509 (शब्द, अंग विक्षेप या ऐसे काम, जो किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करने के लिए आशयित हैं)

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा। अगले सत्र से छात्रों को मिलेंगी द्विभाषी किताबें, दिए यह निर्देश..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X