उत्तराखंड एई-जेई पेपर मामला। SIT जल्द करेगी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, पटवारी परीक्षा से ज्यादा हो सकते हैं आरोपी..

0
Uttarakhand AE-JE paper issue. Hillvani News

Uttarakhand AE-JE paper issue. Hillvani News

उत्तराखंड की चर्चित एई और जेई की लिखित भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में शामिल आरोपियों के खिलाफ विशेष जांच दल चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करने जा रही, जबकि बीते सात अप्रैल को पटवारी भर्ती पेपर लीक प्रकरण में 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। माना जा रहा कि एई-जेई मामले की चार्जशीट में आरोपियों की संख्या पटवारी से काफी अधिक हो सकती है। संभवतया इसी सप्ताह न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। 12 जनवरी को पटवारी की भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण का खुलासा किया गया था।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: यहां शराब पीकर स्कूल गया शिक्षक.. फिर शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश…

सातों आरोपियों की थी मुख्य भूमिका
एसटीएफ ने लोक सेवा आयोग के निलंबित अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी, चिकित्सक राजपाल और उसका भतीजा पॉलीटेक्निक शिक्षक संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सातों आरोपियों की मुख्य भूमिका थी। जांच के दौरान ही सहायक अभियंता (एई) एवं अवर अभियंता (जेई) के पेपर लीक होने का भंड़ाफोड़ हुआ था। तीन फरवरी को कनखल थाने में लोक सेवा आयोग के दूसरे अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल सहित करीब नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2023: दिल का दौरा पड़ने से एक और तीर्थयात्री की मृत्यु, 4 दिन में हो चुकी हैं 4 मौतें…

85 दिन के अंदर एसआईटी ने चार्जशीट कोर्ट में भेजी
संजीव चतुर्वेदी उसकी पत्नी रितु और राज्यपाल एवं संजीव कुमार दुबे आदि आरोपी पहले से ही पटवारी पेपर लीक प्रकरण में जेल जा चुके थे। इस पेपर लीक में भी इनकी मुख्य भूमिका थी। दोनों प्रकरण में करीब 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी ने बीते सात अप्रैल को जेल में बंद 20 आरोपी और 40 अभ्यर्थियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। 85 दिन के अंदर एसआईटी ने चार्जशीट कोर्ट में भेज दी थी, जबकि एई-जेई मामले की जांच जारी थी, लेकिन अब मामले में भी चार्जशीट की तैयारी कर ली गई है। इसमें आरोपियों की संख्या पटवारी पेपर लीक मामले से अधिक होनी तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मंदिर दर्शन के लिए आए थे 5 दोस्तों, 2 की नदी में डूबने से हुई मौत..

दोनों मामलों में होंगे कुछ आरोपियों के नाम
जिन आरोपियों के नाम पटवारी पेपर लीक मामले में कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में हैं, उनमें से कईयों के नाम एई-जेई पेपर लीक मामले में भी होंगे। आरोपियों ने दोनों ही परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक कर बाजार में उतारे थे। वहीं एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पटवारी पेपर लीक मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। अब जल्द ही एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में भी न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ेंः जखोली में सैनिक स्कूल के नाम पर 10 करोड़ खर्च फिर भी ठंडे बस्ते में प्रस्ताव, चमोली-चंपावत में बनेंगे सैनिक स्कूल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X