UKSSSC: आज होने वाली वन आरक्षी परीक्षा में सेंध का भंडाफोड़, कोचिंग सेंटर संचालक और सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार..

0
Breach in constable exam busted. Hillvani News

Breach in constable exam busted. Hillvani News

एसटीएफ ने आज होने वाली वन आरक्षी परीक्षा में नकल कराने की तैयारियों का भंडाफोड़ करते हुए कोचिंग सेंटर संचालक और सहायक प्रोफेसर को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने चार लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी के हिसाब से करीब 15 अभ्यर्थियों से सौदा किया था। इस मामले में तीन अभ्यर्थी भी चिह्नित किए जा चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, आयुष अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि, हरिद्वार में आज को होने वाली वन आरक्षी परीक्षा में अभ्यर्थियों से धनराशि लेकर नकल कराने की तैयारी कर रहे एमएस कोचिंग सेंटर का संचालक मुकेश सैनी निवासी हरचंदपुर मंगलौर हरिद्वार और उसके साथी सहायक प्रोफेसर रचित पुंडीर को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: महंगी किताबों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई। 256 स्कूलों में छापे, 22 को नोटिस..

50 हजार से एक लाख तक लिए एडवांस
अग्रवाल ने बताया कि, एसटीएफ ने शनिवार को सैनी के गुरुकुल नारसन स्थित कोचिंग सेंटर पर छापा मारा। यहां मुकेश सैनी और उसके साथी रचित पुंडीर निवासी ग्राम खंजरपुर रुड़की से नकल कराने के उपकरण बरामद किए गए हैं। अग्रवाल ने बताया कि, अभ्यर्थियों से पचास हजार से एक लाख रुपये तक एडवांस लिए गए। कुछ अभ्यर्थियों को नकल करने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस भी बांट दी गई थी। आरोपियों के खिलाफ मंगलौर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 स्थागित, अब इस दिन होगा एग्जाम…

दोनों शातिर पहले भी जा चुके हैं जेल
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि, कोचिंग सेन्टर का संचालक मुकेश सैनी और उसका साथी रचित पुंडीर नकल कराने के जुर्म में पहले भी जेल जा चुके हैं। सैनी ने फरवरी 2020 में आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में इसके अपने साथियों के साथ मिलकर नकल कराई गई थी, परन्तु अभ्यर्थियों के साथ समझौता कर मुकदमे से बरी हो गया। रचित पुण्डीर हरिद्वार के एक कालेज में सहायक प्रोफेसर है। वह भी वन आरक्षी परीक्षा का पेपर परीक्षा के दौरान सैनी को भेजने के आरोप में जेल जा चुका है। रचित पुण्डीर ने आज होने वाली वन आरक्षी परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के पद पर ड्यूटी लगवाने की तैयारी कर ली थी। जहां से वह व्हाट्सअप के जरिए सैनी को पेपर भेजने वाला था।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय मैराथन प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया शुभारंभ…

15 अभ्यर्थियों से किया था सौदा
एसटीएफ के मुताबिक, सैनी लगभग 15 अभ्यर्थियों से 4 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी के हिसाब से डील की थी। कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल के लिये ब्लुटूथ डिवाईस भी दे दी गई थी।
इन अभ्यर्थियों को किया चिन्हित
1- प्रदीप पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मंगलौर
2- अभिषेक पुत्र अमलेश कुमार निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मंगलौर
3- अंकुल पुत्र आनंद निवासी ग्राम रायसी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जल्द ही बनाया जाएगा तबादला एक्ट , ये होगा प्रावधान…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X