दर्दनाक हादसाः वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। 2 लोगों की मौके पर मौत, 1 घायल..

2 people died in a painful accident. Hillvani News
चमोली जनपद से एक दुखद खबर आ रही है जहां आज नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। रेस्क्यू हेतु SDRF की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी अपनी टीम के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकारणों सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि एक वैगनआर कार वाहन नम्बर UK16A9723, लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है।
यह भी पढ़ेंः विधानसभा शीतकालीन सत्र का हुआ एलान, क्या होने वाला है इस बार खास? पढ़ें..
जानकारी के अनुसार कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिनके शव टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।
घायल का नाम / पता
1- ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
मृतकों का नाम/पता –
1- उमेद सिंह नेगी उम्र 45, निवासी विकासनगर -देहरादून
2- हिमांशु उम्र 45, निवासी देहरादून
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड़ः मकान में लगी आग में जिंदा जले बुजुर्ग दंपती, घटना के बाद क्षेत्र में छाया मातम..
रेस्क्यू टीम का विवरण
1- मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी
2- आरक्षी अनूप कुमार
3- आरक्षी राजेंद्र सैलानी
4- आरक्षी हर्ष लाल
5- आरक्षी नरेंद्र लाल
6- पैरामीडिक्स विक्रम
7- चालक भूपेंद्र
यह भी पढ़ेंः जिलाधिकारी का कई कार्यालयों में औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप। अधिकारियों को लगाई फटकार..