बदरीविशाल की शरण में पहुंचे प्रधानमंत्री, पढ़ें केदारनाथ धाम दौरे की मुख्य बातें..

0
PM Modi offers prayers at Kedarnath Dham. Hillvani News

PM Modi offers prayers at Kedarnath Dham. Hillvani News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार के दर्शन करने के बाद अब भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए पहुंच गए हैं। बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री के विशेष विमान के उतरने से पहले ही तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया है। आर्मी हेलीपेड पर प्रधानमंत्री का एमआई 17 उतरा। सबसे पहले पीएम मोदी बदरीविशाल के दर्शनों के लिए जाएंगे। यहां भगवान बदरीनाथ के मंदिर में दर्शन करने के बाद वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले आम लोगों को अपने साथ सिर्फ मोबाइल फोन लाने की अनुमति है। कैरी बैग, हैंड बैग सहित अन्य किसी तरह की सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित है।

https://youtu.be/tuyAjuYBM2A

केदारनाथ धाम के मुख्य बिंदूः
1-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्री केदारनाथ में रुद्राभिषेक किया।
2- नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद 6वीं बार पहुंचे बाबा केदार के धाम।
3- प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ में श्रद्धालुओं को दी बड़ी सौगात।
4- गौरीकुंड से श्री केदारनाथ के लिए रोपवे की रखी आधारशिला।
5- रोपवे के बनने से बाबा केदार के दर्शन सुगमता से कर पायेंगे श्रद्धालु।
6- आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि स्थली पर पहुंचकर प्रधानमंत्री ने किए दर्शन।
7- प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों के साथ मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया।
8- मंदाकिनी आस्था पथ एवं सरस्वती आस्था पथ पर जाकर किया विकास कार्यों का निरीक्षण।
9- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
10- राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ रहे मौजूद।

यह भी पढ़ेंः साल का आखिरी सूर्य ग्रहण! इन राशियों की बढेंगी परेशानी, इन्हें होगा बंपर लाभ। ऐसे दूर करें अशुभ प्रभाव..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को श्री केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना की। नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के बाद 6वीं बार बाबा केदार के धाम पहुंचे। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर दर्शन किए। इस अवसर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे का शिलान्यास किया। 1267 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 9.7 किमी. के इस रोपवे के बनने से श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन के लिए सुगमता होगी। गौरीकुंड से श्री केदारनाथ पहुंचने में अभी श्रद्धालुओं को 6 से 7 घंटे लगते हैं, इस रोपवे के बन जाने से यह यात्रा सिर्फ आधा घंटे में पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम में की पूजा अर्चना, केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास। देखें वीडियो..

बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री ने देशवासियों के मंगल और स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर में पूजन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में नंदी का आशीर्वाद प्राप्त कर, इसके बाद मंदिर की परिक्रमा की। प्रधानमंत्री ने मंदिर प्रांगण में पहुचें श्रद्धालुओं का अभिवादन कर जय बाबा केदार का जयकारा लगाया इसके बाद मंदाकिनी आस्था पथ एवं सरस्वती आस्था पथ पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री केदारनाथ में चल रहे विभिन्न पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों के साथ बैठकर उनसे मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक शैला रानी रावत, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधू, आईजी इंटेलिजेंस एपी अंशुमन, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः एलटी, पुलिस रैंकर्स भर्ती सहित इन 8 भर्तियों को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़िए..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X