PM Modi Visit: दस कुंतल फूलों से सजा केदारनाथ धाम, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे रोप-वे का शिलान्यास..

0
PM Narendra Modi will lay the foundation stone of the ropeway. Hillvani News

PM Narendra Modi will lay the foundation stone of the ropeway. Hillvani News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। केदारनाथ मंदिर को दस कुंतल गेंदे सहित अन्य फूलों से सजाया जा रहा है, जबकि मंदिर परिसर से दो सौ मीटर आगे तक बैरिकेटिंग की जा रही है। चार दिनों से डीएम मयूर दीक्षित भी केदारनाथ धाम में तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा गार्ड भी धाम पहुंच गये हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम आगमन को लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश के आला अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचने लगे हैं। इसके साथ ही पीएमओ के सुरक्षा अधिकारियों का भी धाम में पहुंचना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगें तथा 9 बजे सोनप्रयाग-केदारनाथ रोप-वे का शिलान्यास करने के बाद 9 बजकर 10 मिनट पर शंकाराचार्य समाधि के दर्शन करेंगे। इसके बाद 9 बजकर 25 मिनट पर मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करने के साथ ही मजदूरों से बातचीत करेंगे और फिर पीएम मोदी 9 बजकर 45 मिनट पर सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और यहां भी मजदूरों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगें।

यह भी पढ़ेंः एलटी, पुलिस रैंकर्स भर्ती सहित इन 8 भर्तियों को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़िए..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर मंदिर को दस कुंतल फूलों से सजाया जा रहा है। चार दिनों से डीएम केदारनाथ धाम में डेरा डालकर व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला केदारनाथ में व्यवस्थाएं जुटाने में लगा है। मंदिर के आगे दो सौ मीटर तक बैरिकेटिंग की जा रही है, जबकि पीएम की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा गार्ड भी धाम पहुंच गए हैं। यह पीएम मोदी का छठवां दौरा है और वे केदारनाथ धाम में नयी सौगात देने वाले हैं। सोनप्रयाग-केदारनाथ रोप-वे की सौगात को लेकर पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग ने बताया कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी का भव्य तरीके से केदारपुरी में स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही विश्व शांति के लिए महाभिषेक करेंगे। पीएम केदारनाथ पहुंचकर रोप-वे योजना का शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा का पढ़ें मिनट टू मिनट कार्यक्रम, यहां करेंगे रात्रि विश्राम..

इस परियोजना के निर्माण के बाद जहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी, वहीं रोजगार भी बढ़ेगा। साथ ही तीर्थयात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा। इस परियोजना को राष्ट्रीय वन्य जन्तु बोर्ड से मंजूरी मिल गई है, जबकि परियोजना पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही परियोजना में कुल 26 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक 13 किमी रोप-वे निर्माण की डीपीआर और सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। बताया कि रोप-वे में तीन से चार स्टेशन बनाये जायेंगे। इसके निर्माण के बाद यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। 30 मिनट में तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेंगे। गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी नापने में जहां तीर्थयात्रियों को काफी समय लगता है, वहीं रोप-वे निर्माण के बाद यात्रियों के समय की भी बचत होगी। बताया कि यात्रा बढ़ने पर इस परियोजना को और अधिक विकसित किया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः कोरोना के नए वैरिएंट की भारत में दस्तक! विशेषज्ञों ने दी नई लहर चेतावनी, दीपावली में रहें सावधान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X