Earthquake: लगातार तीसरे दिन डोली धरती, क्या ये है प्रकृति की चेतावनी?

0

उत्तराखंड: आज एक बार फिर प्रदेश के उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है। आज आए भूकंप के झटके करीब दोपहर 3:31 बजे महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। दिन प्रतिदिन आ रहे इन तरह के भूकंप के हल्के झटकों को वैज्ञानिक बड़े खतरे की चेतावनी मान रहे हैं।

Read More- दर्दनाक: रुद्रप्रयाग में ख़ौफनाक हादसा, दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 10 लोग थे सवार..

आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई है। वहीं बीते रोज पिथौरागढ़ जनपद से पश्चिम में स्थित नेपाल का दारचूला के भारत-नेपाल सीमा पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जो बीते शाम करीब 4:15 बजे आया था और भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। 19 सितंबर को रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई है। इससे पूर्व उत्तराखंड के चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्‍मोड़ा, बागेश्वर आदि जिलों में तेज झटके महसूस किए गए थे। जिसकी रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता थी।

Read More- Health Tips: मधुमेह के मरीज करें इन 5 मसलों का सेवन, कंट्रोल में रहेगा ब्‍लड शुगर..

भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को बेहद संवदेनशील माना गया है। उत्तराखंड में छोटे छोटे भूकंप आते रहते हैं। प्रदेश को जोन चार और पांच में रखा गया है। वहीं जानकारों के द्वारा एक बड़े झटके की चेतावनी भी कुछ समय पूर्व दी गई है। ऐसे में अलर्ट रहने की आवश्यकता है। वैज्ञानिकों की माने तो उत्तराखंड में आ रहे भूकंप के ये हल्के झटके बड़े खतरे का संकेत हैं। उत्तराखंड में भूकंप को लेकर किए गए शोध से इस बात का खुलासा हुआ है कि हिमालय में 200 साल की ऊर्जा एकत्रित हो चुकी है जो कभी भी एक बड़े भूकंप के रूप में बाहर आ सकती है। ऐसे में आशंका है कि उत्तराखंड में इस सदी का सबसे भयानक भूकंप आ सकता है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X