राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन…

0
WhatsApp Image 2025-01-06 at 8.01.40 PM (1)

टिहरी गढ़वालः जनपद टिहरी के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज कैम्पटी के राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) का सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज दिनांक-06-01-2025 को समापन हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सिया कैम्पटी विजेन्द्र सिंह पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह पंवार की उपस्थिति में N.S.S. कार्यक्रम अधिकारी बीरबल सिंह राणा मौजुद रहे।

यह भी पढ़ेंः जल जीवन मिशन में भुगतान में हो रही देरी और बिना भुगतान के काम पूरा करने का ठेकेदारों पर दबाव

इस सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिया कैम्पटी तथा राजकीय इंटर कालेज कैम्पटी परिसर कैम्पटी बाजार में स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया, इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा नशामुक्ति गीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से कि ग्रामीण समुदाय को जागरू‌क किया गया। नशे से होने वाली जन-हानि को समझाया, साथ ही प्लास्टिक उन्मूलन, ऊर्जा स्रोतों का संरक्षण, वैश्विक महामारी से सम्बन्धित टीकाकरण, सड़क सुरक्षा, वनाग्नि सुरक्षा, साइबर क्राइम आदि से सम्बन्धित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी। N.S.S. स्वयंसेवियों द्वारा अपने अनुभवों के साथ-साथ अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

यह भी पढ़ेंः साइबर क्राइम और मिस इनफॉर्मेशन पर पी आर एस आई ने कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया…

कार्यक्रम अधिकारी बीरबल सिंह राणा द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि इस प्रकार के शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ग्रामीण परिवेश से जोड़ना तथा सामाजिक कुरितियों से अपने समाज को बचाना है। विशेष शिविर में जनता के द्वारा दिये गये सहयोग एवं कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। शिविर के सफल समापन कार्यक्रम में N.S.S. सहकार्यक्रम अधिकारी रश्मि अग्रवाल, सहयोगी भगवान सिंह नकोटी, सन्ध्या अग्रवाल व अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी बीरबल सिंह राणा द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ेंः सीएम धामी ने किया देहरादून-मसूरी ट्रैक मार्ग का पैदल निरीक्षण…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X