दर्दनाक हादसा: गंगा स्नान के समय डूबे 5 किशोर-किशोरियां। 3 को बचाया, 2 की तलाश जारी..

0
5 teenagers drowned while bathing in Ganga. Hillvani News

5 teenagers drowned while bathing in Ganga. Hillvani News

मुंडन संस्कार में शामिल होने आए 5 बच्चे गंगा नदी में नहाते समय डूब गए। काफी मशक्कत के बाद 3 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जबकि दो बच्चों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। थाना पुलिस मौके पर है। यह हादसा उत्तरप्रदेश संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव जिंजौड़ा डांडा घाट पर हुआ। मुंडन कार्यक्रम में आए तीन किशोर और दो किशोरियां नहाते समय एकाएक डूब गए। घटना के बाद उनके परिजन चीखते-चिल्लाते रहे। उनकी आवाज सुनकर वहां स्थानीय लोग पहुंचे और दो किशोर और एक किशोरी को सकुशल बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः नदी में नहा रहे 5 दोस्तों में से एक बहा, नहीं लगा कोई सुराग। शादी में शामिल होने पहुंचे थे पांचों दोस्त..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव जिजौड़ा गांव निवासी बबलू रविवार की सुबह 11.30 बजे के करीब ट्रैक्टर-ट्रॉली में अन्य ग्रामीणों के साथ जिजौड़ा के अस्थाई गंगा घाट पर अपने बेटे सहदेव और लवकुश का मुंडन संस्कार कराने के लिए पहुंचे थे। उसी समय साथ गए गांव निवासी महेश की बेटी प्रियंका (17), निकिता (14), श्री प्रसाद का बेटा गौतम कुमार (16), विष्णु का बेटा शिवा (14), ओमपाल का बेटा सरजूल (12) गंगा स्नान करने लगे। अचानक गहरे पानी में पहुंचे तो बह गए। प्रियंका, शिवा और सरजूल को तो ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया लेकिन निकिता और गौतम कुमार बह गए। हादसे की सूचना रजपुरा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलंदशहर से पीएसी के जवान और स्थानीय गोताखोर तलाश कराने में लगाए। देर शाम तक किशोर और किशोरी का कोई पता नहीं चला। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः विजिलेंस अधिकारी बनकर पहुंचे 4 पत्रकार, प्रधान सहायक से की ठगी। पहुंचे जेल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X