द आर्ट ऑफ लिविंग एवं हिन्दूस्तान स्काउट एवं गाइड की पहल, फाटा के गदेरे से साफ किया 5 कुंतल कूड़ा..

5 quintals of garbage cleaned from Fata's shed. Hillvani News
विगत दिनों दिखाया गया था कि फाटा के गदेरे में बहुत कूड़ा फेंका जाता है। आज द आर्ट ऑफ लिविंग एवं हिन्दूस्तान स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में फाटा गदेरे से लगभग 5 कुंतल कूड़ा उठाया गया। द आर्ट ऑफ लिविंग की टीम ने गुरु देव श्री श्री रविशंकर गुरु देव के जन्मदिवस के अवसर पर ये सफाई अभियान चलाया। जिसमें हिन्दूस्तान स्काउट एवं गाइड उत्तराखण्ड के राज्य संगठन आयुक्त सुरेश थपलियाल एवं उनकी टीम सुमित पुरोहित, मोहित खन्डुडी, तिलक राणा, विनोद, हरीश राणा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः यू-डाइस प्लस रिपोर्टः उत्तराखंड में 41 प्राइवेट स्कूल खुलते हैं तो 100 सरकारी स्कूलों पर लग जाता है ताला..
यह भी पढ़ेंः धामी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर चर्चाओं का दौर शुरू, विधायकों में बढ़ी सरगर्मियां..