हिलवाणी को सहयोग करने के लिए क्लिक करें👇

यू-डाइस प्लस रिपोर्टः उत्तराखंड में 41 प्राइवेट स्कूल खुलते हैं तो 100 सरकारी स्कूलों पर लग जाता है ताला..

0
41 private schools open in Uttarakhand, then 100 government schools get locked. Hillvani News

41 private schools open in Uttarakhand, then 100 government schools get locked. Hillvani News

उत्तराखंड में हर साल औसतन 41 प्राइवेट स्कूल खुल रहे हैं और सौ से अधिक सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं। 2021-22 में जारी ‘यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फारमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस (यू- डाइस प्लस) की रिपोर्ट के मुताबिक बीते चार वर्षों में सरकारी स्कूलों की संख्या तेजी से कम हुई है जबकि, निजी स्कूल तेजी से बढ़े हैं। माना जा रहा है कि संसाधनों का अभाव झेलते सरकारी स्कूलों की तुलना में अंग्रेजी माध्यम वाले निजी स्कूलों का आकर्षण अभिभावकों को लुभा रहे हैं। यू-डाइस रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2018-19 में प्रदेश में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक मिलाकर कुल 16934 सरकारी स्कूल थे। सत्र 2021-22 खत्म होते-होते इन स्कूलों की संख्या 16483 रह गई यानी चार वर्षों में 450 सरकारी स्कूल बंद हो गए।

यह भी पढ़ेंः धामी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर चर्चाओं का दौर शुरू, विधायकों में बढ़ी सरगर्मियां..

इस तरह राज्य में प्रतिवर्ष औसतन 112 स्कूल बंद हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 से 2022 के बीच प्राइमरी (कक्षा 1 से 8 तक और कक्षा 6 से 8 तक) की मान्यता वाले 83 और हायर सेकेंडरी (कक्षा 1 से 12वीं) की मान्यता वाले तीन स्कूल नए खुले हैं। इस अवधि में कक्षा एक से दस, कक्षा छह से आठ व कक्षा नौ और दस की मान्यता वाले नये 80 स्कूल खुले। समग्र शिक्षा उत्तराखंड अपर निदेशक डॉ. मुकुल सती का कहना है कि कम छात्र संख्या या शून्य छात्र संख्या वाले स्कूल बंद होने से आंकड़ा बड़ा दिख रहा है। इन स्कूलों के स्टाफ का समायोजन दूसरे स्कूलों में किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने और शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं। यू-डाइस की अगली रिपोर्ट में स्थिति में सुधार दिखाई देगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः SBI मैनेजर पर बैंक गार्ड ने तेल छिड़ककर लगाई आग, गार्ड को गिरफ्तार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X