उत्तराखंड़ः पलक झपकते ही 35 कमरों का होटल हुआ जमींदोज, देखें खौफनाक वीडियो..

35 room hotel collapsed. Hillvani News
उत्तराखंड में भारी बरसात ने कहर मचा रखा है। पर्वतीय क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के चलते जहां नदी नाले उफान पर है वही भूस्खलन के चलते भी भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है। ताजा मामला केदारपुरी का आ रहा है जहां पर 35 कमरों का बना हुआ होटल 35 सेकंड के अंदर ढह गया। यह तस्वीर इतनी भयावह थी कि लोग सिर्फ उस होटल को देखते ही रह गए। लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि इस होटल को पूर्व में ही खाली करा लिया गया था।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भारी बारिश से बरसाती नाले में आया उफान, बहा युवक, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव..
बताया जाता है कि यह होटल रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे के पास रामपुर पर है। जहां यह घटना घटी इसके साथ अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग के बीच हाईवे में भी भारी बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हुआ है। वही ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में भारी भूस्खलन हो गया है तथा सड़क का आधा हिस्सा ढहने से यातायात प्रभावित हो गया है। लगातार बारिश के कारण एजेंसियों को मार्ग खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देवप्रयाग और मुनी की रेती से भी ट्रैफिक डायवर्ट कर भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्राइमः नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप, दो नामजद सहित चार दोस्तों पर केस..