उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा.. गहरी खाई में गिरा वाहन, पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत..

0
vehicle fell into deep ditch. Hillvani News

vehicle fell into deep ditch. Hillvani News

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर पिथौरागढ़ से आ रही है। यहां पिथौरागढ़- धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला। वहीं दूसरी ओर नैनीपातल के समीप एक कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ेंः अनोखी पहलः कूड़ा फेंकने वाले की फोटो खींचो और इनाम पाओ… पढ़ें पूरी जानकारी..

मिली जानकारी के अनुसार एक हादसा सतगढ़ के पास हुआ है। यहां कनालीछीना से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय की ओर आ रही है एक वैगनआर कार सतगढ़ के पास असंतुलित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पिता पुत्र सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सयुंक्त रेस्क्यू अभियान चलाया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से तीनों शवों को निकाल कर सड़क तक लाया जा सका। मृतक की पहचान सतगढ़ गांव निवासी हरीश कापड़ी और उनका बेटा शुभम कापड़ी के रूप में हुई है। जबकि तीसरे मृतक का नाम रोहित बोनाल निवासी धारचूला बताया जा रहा है। घटना से कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालय आंदोलन में कुंज बिहारी नेगी की रही महत्वपूर्ण भूमिका। 3 माह जेल, वर्षों तक मुकदमों में रहे फंसे..

वहीं दूसरी तरफ इससे पहले भी बुधवार को एक कार नैनीताल के समीप पाले में फिसल कर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बुधवार को धारचूला स्थित एनएचपीसी धौलीगंगा जलविद्युत परियोजना में कार्यरत चार कर्मचारी जिला हल्द्वानी के लिए निकले। जिला मुख्यालय से 15 किमी पहले वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को निकाला। बताया जा रहा है कि प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः वित्त मंत्री प्रेमचंद ने आम बजट पर मांगी आपकी राय, आप भी भेजें अपने सुझाव..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X