उत्तराखंड दर्दनाक हादसाः आज शाम बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिरा। 3 लोगों की मौत, 6 घायल…

Hillvani-Accident-Uttarakhand
चंपावतः जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है जहां तहसील पाटी अंतर्गत सूखीढांक डंडा मीडार मोटर मार्ग के कुलियाल गांव के चामी तोक में आज सोमवार शाम 4:20 बजे एक बोलेरो वाहन संख्या UK04TA4777 गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम में खाई में गिरे हुए लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से रीठा अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की खबर मिलते ही तहसीलदार पाटी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः उत्तराखंड़ शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन! 600 अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पर लगी रोक। जाने कारण..
बताया जाता है कि बोलेरो में 9 व्यक्ति सवार थे जिसमें से तीन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा 6 घायल हैं। जिन्हें उपचार हेतु तत्काल 108 के माध्यम से रीठा हॉस्पिटल को भेज दिया गया। मैक्स बिनवाल गांव से हल्द्वानी वाया चोरगलिया नानकमत्ता साहिब रोजाना चलती थी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में मारे गए मृतको के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी ने घटना पर दुख एवं संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Bus Accident: दर्शन की आस रही अधूरी। प्रशासन को सीख लेने की जरूरत, केवल सर्वे तक सीमित हैं डेंजर जोन…
बोलेरो के अचानक खाई में गिरने से चंद्रा देवी पत्नी चिंतामणि ग्राम बिनवाल गांव तहसील पाटी, मनोरथ निवासी गोलडांडा तहसील पाटी, पान सिंह परवाल निवासी परेवा तहसील पाटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि इस घटना में रंजीत कुमार पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी उत्तर प्रदेश, डालचंद पुत्र दिलीप सिंह निवासी उगनपुर बहेड़ी उत्तर प्रदेश, गौरी थ्वाल पुत्री कृष्णा थ्वाल निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल, पार्वती देवी पत्नी रेवा दत्त निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल, भुवन चंद सनवाल पुत्र नारायण दत्त सनवाल निवासी खन्स्यु जनपद नैनीताल तथा भुवन चंद्र गोला पुत्र कृष्ण चंद्र गोला निवासी गोलडाडा तहसील पाटी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Loan की EMI होगी महंगी। समीक्षा बैठक में बड़े फैसले लेगा RBI, इतनी बढ़ा सकती है ब्याज दर..