संदिग्ध परिस्थितियों में 24 साल के युवक की मौत,10 मई को होने थी शादी..

0
Teenager died due to drowning

24 year old youth died under suspicious circumstances : हरिद्वार जिले के लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में 24 साल के युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की 10 मई को ही शादी होने वाली थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची। प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में लगी हुई है।
युवक का नाम मोनू बताया जा रहा है। मोनू के पिता ने बताया कि मोनू की अगले महीने यानी 10 मई को शादी होनी थी। शादी को लेकर घर में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। मोनू अपने कमरे में टाइल्स लगवाने की बात कर रहा था, जिसको लेकर पिता और बेटे के बीच बहस हो गई थी।

ये भी पढिए : आयोग Voter Helpline App के जारिए जनता को घर बैठे दे रहा यह तमाम सुविधाएं..

जामुन के पेड़ के पास मिला शव | 24 year old youth died under suspicious circumstances

पिता का कहना है कि बहस के बाद मोनू घर से चला गया था। हालांकि जब मोनू शाम को भी घर वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसे फोन किया तो मोनू ने कहा कि वो वह खेत में पानी दे रहा है, लेकिन सुबह तक भी मोनू घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खेत पर देखने चले गए। उनको मोनू खेत पर कहीं नहीं दिखा। परिजनों ने मोनू को इधर-उघर ढूंढा तो उसका शव जामुन के पेड़ के पास मिला, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए।

अभी तक पता नहीं चल पाया मौत के कारण | 24 year old youth died under suspicious circumstances

घटना की सूचना मिलते ही लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि सुल्तानपुर के युवक की मौत को सूचना मिली थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों को अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही सही जानकारी मिल पाएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढिए : उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कल होगा मतदान, 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां आज होंगी रवाना..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X