अच्छी खबर.. 20800 छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका, जल्द होगी अंक सुधार परीक्षा..

0
20800 students will get a chance to pass. Hillvani News

20800 students will get a chance to pass. Hillvani News

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का बृहस्पतिवार को परिणाम घोषित हो गया। हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 85.17 और इंटरमीडिएट का 80.98 प्रतिशत रहा है। 12वीं में 23565 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। जबकि 18954 दसवीं पास नहीं हो पाए। वहीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार के फैसले से इस बार पहली बार ऐसा होगा जब उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल 20800 छात्र-छात्राओं को पास होने का मौका मिलेगा। वहीं डॉ.धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में जल्द ही बैठक कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः टिहरी में दर्दनाक हादसा.. ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरी, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत..

20 हजार से ज्यादा परीक्षा में हो सकते हैं शामिल
जो रिजल्ट बृहस्पतिवार को जारी हुआ है, उसके अनुसार 20 हजार से ज्यादा ऐसे छात्र-छात्राएं अंक सुधार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हाईस्कूल में इनकी संख्या 12800 है जो कि दो जबकि इंटरमीडिएट में 8 हजार एक विषय में फेल है। इसके साथ ही जो छात्र छात्राएं पास हुए हैं और वे अपने किसी विषय में अंक सुधार परीक्षा देना चाहते हैं तो ऐसे ढाई लाख बच्चों को भी ​शिक्षा विभाग अपने नंबर सुधारने का एक मौका इस बार देगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फेल और पास छात्र-छात्राओं से जल्द ही विकल्प लेकर अंक सुधार परीक्षा कराई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः आखिर क्या है सेंगोल? जिसकी पूरे देश में हो रही चर्चा..

फेल छात्र-छात्राओं को मिलेंगे तीन मौके
बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं के लिए अंक सुधार के लिए एक और फेल छात्रों को पास होने के लिए तीन अवसर दिए जाएंगे। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फेल छात्रों को पहला मौका परीक्षा परिणाम आने के बाद दिया जाएगा। अंक सुधार परीक्षा के साथ ये छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ये छात्र तब भी पास नहीं हुए तो फेल छात्र-छात्राओं के पास दूसरा मौका वर्ष 2024-25 की परीक्षा का होगा। इस परीक्षा में इन छात्र-छात्राओं के पास दो विकल्प होंगे। पहला विकल्प यह होगा कि वे केवल अपने फेल विषयों की परीक्षा दें व दूसरा विकल्प होगा कि इन विषयों को छोड़कर वे सभी विषयों की परीक्षा दें। यदि ये छात्र तब भी पास नहीं हुए तो इन्हें तीसरा व अंतिम अवसर 2024-25 की अंक सुधार परीक्षा में बैठने का दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः UK Result: हिंदी में फेल हो गए 9699 विद्यार्थी, शिक्षा मंत्री बोले- फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X