सुबह सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल। PM और CM ने जताया दुख..

16 people died in a painful accident in the morning. Hillvani News
हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुल्लू जिले में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई है। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 40 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण है कि मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये हादसा आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ। ये बस कुल्लू से सैंज घाटी की ओर जा रही थी और जंगला में हादसे का शिकार हो गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और प्रशासन की टीम भी मौके पहुंच गई है। यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी। उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। फिलहाल बचाव एवं राहत कार्य जारी है और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः डॉक्टर ने गर्भवती महिला की जांच कर नवजात को किया मृत घोषित, फिर एंबुलेंस में हुआ चमत्कार..
सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ”कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला। पूरा प्रशासन मौके पर है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ईश्वर से कामना करता हूं, कम से कम लोग हताहत हुए हों।” और साथ ही मृतकों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 15-15 हजार रुपये की फौरी मदद देने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने हादसे की न्यायायिक जांच के आदेश हैं।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सरकार में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार। देखें संभावित लिस्ट..
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
कुल्लू बस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कुल्लू में बहुत ही बड़ा हादसा हुआ है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद है कि जल्द ही हादसे के घायल ठीक होंगे। स्थानीय प्रशानस पीड़ितों की मदद कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः आज का राशिफलः आज इन राशियों के लिए विशेष दिन, क्या करें क्या न करें? जानें..