अलकनंदा के तट एक साथ जलीं 11 चिताएं। हर ओर मची चीत्कार, हर किसी की आंख में आंसू..

11 pyres burnt together on the banks of Alaknanda. Hillvani News
चमोली में अलकनंदा के तट पर गुरुवार को जब एक साथ 11 चिताएं जलीं तो हर ओर चीत्कार गूंज उठी। हर किसी की आंख में आंसू और जुबां पर एक ही बात थी कि ऐसा किसी के साथ कभी न हो.. चमोली में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया था। नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार दोपहर को चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे सभी 11 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया।
यह भी पढ़ेंः देहरादून में अपने बल्ले का जलवा दिखाएंगे धवन व रिंकू सिंह, फ्री है एंट्री। पहुंचेंगे कई स्टार खिलाड़ी..
बता दें कि जिन 11 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ उनमें दस लोग हरमनी गांव और एक पाडुली गांव का है। चमोली में हुए करंट हादसे में तीन गांवों के 14 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे अधिक हरमनी गांव से 10 लोगों की मौत हुई है। खास बात यह है कि मरने वालों में नौ लोग 22 से 38 साल के बीच के हैं। रांगतोली से दो और पाडुली गोपेश्वर से दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में सबसे कम उम्र के 22 साल के हरमनी निवासी प्रमोद कुमार हैं। अन्य 30 से कम उम्र वालों में रंगतोली के 24 साल के सुमित असवाल, पाडुली गोपेश्वर के विपिन 26 साल, हरमनी के सुरेंद्र कुमार 26 साल भी शामिल हैं। क्षेत्र के जवान लोगों की मौत से हर कोई सदमे में है।
यह भी पढ़ेंः Chamoli Tragedy: प्लांट और पंपिंग स्टेशनों का होगा सेफ्टी ऑडिट, CM धामी कर सकते हैं आज दौरा..
जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ जमा रही। दुर्घटना में सबसे अधिक प्रभावित हरमनी और रंगतोली आसपास के गांव हैं। एक सात क्षेत्र के नौ युवकों के साथ अन्य लोगों की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। तीन गांव के 14 लोगों की मौत के बाद चमोली जनपद में गांव-गांव में मातम पसरा हुआ है। हरमनी, रांगतोली और पाडुली गांव में चूल्हे तक नहीं जले। हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।
यह भी पढ़ेंः उद्यान घोटाले की जांच CBI करेगी या SIT, अगली सुनवाई में होगा तय। निष्पक्ष जांच हुई तो नपेंगे कई आका..