उत्तराखंड का युवक चंडीगढ़ में 10 दिन से लापता, तलाश में भटक रही पत्नी। पुलिस नहीं कर रही सहयोग..

Uttarakhand youth missing in Chandigarh. Hillvani News
चंडीगढ़ के एक होटल में काम करने वाला उत्तराखंड का युवक लापता हो गया है। लापता युवक अपनी पत्नी व बच्चे के साथ चंडीगढ़ के मनिमाजरा में रहता था, लापता युवक अपने एक दोस्त के साथ रात में शराब पीने किसी होटल में गया था, लेकिन सुबह तक वापस नहीं आया। अब न तो युवक का दोस्त उसके बारे में कुछ बता पा रहा है और न ही परिजनों को चण्ढ़ीगढ़ पुलिस सहयोग कर रही है।
यह भी पढ़ेंः हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का फाटक टूटा, गंगा चेतावनी रेखा के करीब। शहर में अलर्ट जारी..
लापता युवक का नाम विरेन्द्र सिंह है, 25 वर्षीय युवक वीरेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नौगॉव उत्तरकाशी बसराली गांव का मूल निवासी है, जो विगत 5 जुलाई को अपने एक दोस्त खुशपाल के साथ रात साढ़े 11 बजे घर से निकला था। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र और उसका दोस्त खुशपाल एक होटल में साथ में शराब पीते है और फिर शराब पीने के बाद दोनों 12 बजे रात होटल से बाहर निकलते हैं।
यह भी पढ़ेंः चांद पर गए कितने लोग जीवित हैं? चंदा मामा से जुड़ी ये 10 बातें जानते हैं आप?
रात 2 बजे भी दोनों सीसीटीवी फुटेज में भी दिखायी देते हैं, उसके बाद सुबह 4-5 बजे वीरेंद्र का दोस्त खुशपाल सीसीटीवी फुटेज में अकेला दिखायी देता है और तब से वीरेंद्र का कोई पता नहीं है। और न ही विरेन्द्र का दोस्त बता रहा है कि आखिर 2 बजे से के बाद विरेन्द्र आखिर कहां चला गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस वीरेंद्र के दोस्त खुशपाल से कड़ी पूछताछ नहीं कर रही है। जिससे वीरेंद्र के बारे में पता चल सके कि वो आखिर कहां गया? ऐसे में बीते दस दिनों से परिजन बेहद परेशान हो गये हैं।
यह भी पढ़ेंः एलटी भर्तीः पूर्व में घोषित मैरिट में होगा बदलाव, कई चयनित युवा हो सकते हैं लिस्ट से बाहर..