उत्तराखंड में युवाओं ने सोशल मीडिया पर PCS की भर्ती के लिए छेड़ी मुहिम ..
Youth launched campaign for PCS recruitment : उत्तराखंड में “पीसीएस भर्ती नहीं तो वोट नहीं” अभियान चला रहे युवाओं ने सोशल मीडिया पर पीसीएस की नई भर्ती के लिए मुहिम छेड़ी है। वह हैं। उनका कहना है कि पिछले चार साल से पीसीएस भर्ती नहीं निकली है। जिस वजह से तैयारी कर रहे युवा उम्र सीमा पार करके आवेदन से पहले ही दौड़ से बाहर होते जा रहे हैं।
ये भी पढिए : देहरादून में भी निर्वाचन आयोग ने कई चुनावी प्रक्रियाएं कर दी ऑनलाइन..
PCS का आखिरी नोटिफिकेशन 10 अगस्त 2021 को हुआ था जारी | Youth launched campaign for PCS recruitment
बता दे उत्तराखंड पीसीएस का आखिरी नोटिफिकेशन 10 अगस्त 2021 को जारी हुआ था। प्री परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को हुई थी, जिसका रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था। इसके बाद मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को हुई थी। जिसका परिणाम 27 फरवरी को जारी हुआ। अभी इंटरव्यू बाकी हैं। इस भर्ती के बाद से कोई नई भर्ती नहीं निकली। पिछले दिनों शासन ने आयोग को करीब 150 पदों के लिए अधियाचन (प्रस्ताव) भेजा था।
इस बार सिलेबस में बदलाव करते हुए उत्तराखंड आधारित दो पेपर शामिल किए जाने हैं, जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अभी शासन स्तर से हरी झंडी न मिलने की वजह से पीसीएस का नया विज्ञापन अटका है। आयोग के अफसरों का कहना है कि फाइल शासन में अटकी है। जब तक वहां से कोई कार्रवाई नहीं होगी, तब तक नोटिफिकेशन जारी करना मुश्किल है। वहीं, शासन स्तर पर पता चला है कि फाइल अभी सीएम कार्यालय गई हुई है। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही आयोग को इस संबंध में पत्र भेजा जाएगा।
युवाओं की मांग तत्काल पीसीएस भर्ती का विज्ञापन जारी करे आयोग | Youth launched campaign for PCS recruitment
वहीं कई साल से परीक्षा की तैयार कर रहे युवाओं का कहना है कि जल्द ही आम चुनाव की आचार संहिता लागू होने वाली है। इसके बाद आयोग नई भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं कर पाएगा। लिहाजा, उनकी मांग है कि आयोग तत्काल पीसीएस भर्ती का विज्ञापन जारी करे।
कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो तैयारी कर रहे हैं लेकिन उम्र सीमा पार करने वाले हैं। पिछले करीब एक माह से सोशल मीडिया में भी युवा अभियान चला रहे हैं। अब उन्होंने अभियान तेज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि पीसीएस की नई भर्ती नहीं तो वोट भी नहीं। वहीं आयोग सचिव जीएस रावत का कहना है कि अभी अधियाचन जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढिए : UKPSC ने विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के 14 पदों पर निकाली भर्ती..