पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने किया पौधरोपण..

0
Youth Congress planted saplings. Hillvani News

Youth Congress planted saplings. Hillvani News

आज राजीव गांधी जी की जयंती पर बदरीनाथ के बामणी गांव स्थित “राजीव गांधी स्मृति बदरी वन” में स्थानीय निवासियों, तीर्थ पुरोहितों, युवा कांग्रेस, महिला मंगल दल की महिलाओं ने मिलकर वृक्षारोपण किया। युवा कांग्रेस ने 20 अगस्त 1999 को बदरीनाथ पुरी में वृक्षारोपण प्रारंभ कर लगातार कुछ सालों तक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया था। बदरीनाथ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव मेहता ने कहा कि 1999 में युवा कांग्रेस के तत्कालीन जिलाध्यक्ष मनोज रावत के नेतृत्व में जब युवा कांग्रेस चमोली ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया था तब बदरीपुरी वृक्ष विहीन हो चुकी थी। अब स्थानीय लोगों के सहयोग से हर साल 20 अगस्त को राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर होने वाले वृक्षारोपण से बदरीपुरी से लेकर माणा तक कई हिस्से वन का स्वरूप ले चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः अपडेटः गंगोत्री हाईवे पर हादसा.. सात शव बरामद, रेस्क्यू जारी..

पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने कहा कि स्थानीय लोगों, युवाओं और महिलाओं के सहयोग से यह संभव हुआ है। अगले साल हम राजीव गांधी स्मृति बदरी वनों की रजत जयंती (25 वां साल ) को धूम धाम से मानकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में बने इन सभी वनों को भगवान बदरी विशाल को समर्पित करेगें। इस अवसर पर बीकेटीसी के पूर्व सदस्य दिनकर बाबूलकर, शिव सिंह रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनोरमा देवी, उत्तम मेहता, विधानसभा अध्यक्ष केदारनाथ युवा कांग्रेस कर्मबीर सिंह कुंवर, प्रेदश सचिव विभांशु बर्तवाल, गोस्वामी, सरिता रावत, पार्वती देवी, सविता देवी, यशोदा देवी, इशू, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः मदमहेश्‍वर घाटी के बनातोली में बना अस्थाई पुल, आवाजाही शुरू..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X