उत्तराखंडः 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानिए मौसम का हाल..

Forecast of the Meteorological Department in Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड में मॉनसून के आने में अभी 3 दिन का समय है। मॉनसून से पहले प्रदेश के कुछ जिलों में बादल जमकर बरसेंगे। प्री मॉनसून की बारिश गर्मी से काफी हद तक राहत देगी। उत्तराखंड में भीषण गर्मी पर बारिश की बौछारें पड़ने से कुछ हद तक राहत मिली है। हालांकि आमतौर पर 20 जून तक उत्तराखंड में आने वाला मॉनसून इस बार चार-पांच दिनों की देरी से पहुंच रहा है। मॉनसून 27-28 जून तक आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, टिहरी और पौड़ी जिले में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के भी आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: अफसर की बेकाबू कार, तीन को कुचला। महिला और दो बच्चियों की मौत.. देखें वीडियो
प्री मॉनसून की बारिश ने भले ही भीषण गर्मी से राहत दे दी हो लेकिन उमस ने बेहाल किया हुआ है। फिलहाल हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी हो रही है। लगातार कुछ घंटे की बारिश होने के बाद ही इस उमस से राहत मिल सकती है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज और कल प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तीव्र बौछारें और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और नैनीताल में हल्की से मध्यम वर्षा के कुछ दौर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः देहरादून नगर निगम सोती रही और अवैध बस्तियां बनती रही!