Uttarakhand Weather: झमाझम बारिश का पूर्वानुमान, इन जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट..

0
Hillvani-Weather-Alert-Uttarakhand

Hillvani-Weather-Alert-Uttarakhand

उत्तराखंड में बारिश जैसी स्थिति बनती नजर आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले दिनों बारिश हुई। इसके बाद पहाड़ों पर मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को राहत वाली बारिश का लंबे समय से इंतजार था। इस साल प्री-मानसून बारिश कम होने से देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश तक लू जैसे हालात बने रहे। अब स्थिति नियंत्रण में आई है। देहरादून में गुरुवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। दो दिन पहले तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना रहा था। गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का असर दिखा। वहीं, कई जगहों पर तेज धूप खिली रही। हालांकि, पूरे प्रदेश में तापमान कहीं भी 40 डिग्री से ऊपर दर्ज नहीं किया गया। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की उम्मीद जताई गई है। प्रदेश में दो दिन पहले तक 17 स्थान पर लू चल रही थी। हालांकि, बारिश शुरू होने के बाद लोगों को सुकून मिलता दिख रहा है।

यह भी पढ़ेंः International Yoga Day 2024: योग को प्रसिद्धि दिलाने वाले प्रदेश में ही योग प्रशिक्षित निराश। घोषणा हुई, लेकिन नहीं मिला रोजगार..

मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य स्थानों पर शुक्रवार और शनिवार को बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में अब लू जैसे हालात नहीं है। अगले दो दिन बहुत हल्की बारिश होगी और इसके बाद पूरे राज्य में माध्यम से लेकर तेज बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ तेज बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः सीमांत क्षेत्रवासी है हमारे सीमा प्रहरी-मुख्यमंत्री

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X