उत्तराखंडः कार खाई में गिरी, महिला की मौत। पति व दो बच्चे घायल..

0
Road accidents continue in Uttarakhand. Hillvnai News

Road accidents continue in Uttarakhand. Hillvnai News

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। पहाड़ हो या मैदान उत्तराखंड में दुर्घटनाओं का आंकड़ा और मौतों के आंकड़ों में लगतार इजाफा हो रहा है। जो एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। वहीं मसूरी के हाथीपांव मार्ग पर क्लाउड एंड के समीप दिल्ली के पर्यटकों की ईको स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर पेड़ से अटक गई। जिसमें सवार लोगों को उप जिला चिकित्सालय लंढौर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। कार में महिला के अलावा उनके पति और दो बच्चे भी थे। पति और बच्चों का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, कार सड़क से करीब 25 मीटर दूर खाई की तरफ एक पेड़ से अटक गई थी, जिस कारण अन्य लोगों की जान बच गई।

यह भी पढ़ें उत्तराखंड में मदरसों का होगा सत्यापन, बच्चों से अमानवीय व्यवहार के बाद CM धामी ने दिए निर्देश..

मसूरी कोतवाली पुलिस को सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सोमवार दोपहर में सूचना मिली कि हाथीपांव जाने वाले मार्ग पर क्लाउड एंड के पास एक कार खाई में गिर गई है। इस पर मसूरी कोतवाली पुलिस व फायर सर्विस के जवान वहां पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। कार सड़क से करीब 20-25 मीटर नीचे पेड़ पर अटकी थी। रेस्क्यू टीम ने रस्सों व अन्य उपकरणों की सहायता से कार में फंसे महिला, पुरुष तथा दोनों बच्चों को निकालकर उपजिला चिकित्सालय लंढौर पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। उनकी पहचान रुचि जुनेजा (40 वर्ष) निवासी ब्लाक एन 44, विकासपुरी, दिल्ली के रूप में हुई। जबकि उनके पति मनोज जुनेजा (44 वर्ष), बच्चे मृदुल (16 वर्ष), व ईशान (12 वर्ष) घायल हैं। पुलिस के अनुसार, दिल्ली का यह परिवार मसूरी घूमने आया था। सोमवार को दोपहर में सभी अपनी कार से हाथीपांव मार्ग पर घूमने निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।

यह भी पढ़ें PM मोदी के दौरे से पहले स्वास्थ्य सचिव ने जाना पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य इकाईयों की जमीनी हकीकत, दिए निर्देश..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X