उत्तराखंडः क्या रहेगी आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति?
उत्तराखंड में बारिश की दस्तक के बाद राज्य में मौसम सुहाना बना हुआ है। इसी के साथ गढ़वाल हिमालय के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी के नजारे देखने को मिले। जबकि निचले इलाकों में गरज के साथ बौंछारें पड़ी। हेमकुंड साहिब में लगभग 1-2 फीट गहरी बर्फबारी के बाद यात्रा को रोक दिया गया है जो मौसम साफ होने के बाद खोल दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः क्या देहरादून में तैयार किया गया था सिद्धू मूसेवाला की हत्या का प्लॉन? शूटर का निकला दून कनेक्शन…
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम
पिछले 24 घंटों में राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के अधिकतर स्थानों पर बारिश देखने को मिली तो वहीं गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकतर क्षेत्रों में भी यही हाल रहा। गढ़वाल क्षेत्र में 50 मिमी बारिश देखने को मिली। क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश कम हो जाएगी और 22 जून से 25 जून के बीच पूरे उत्तराखंड में शुष्क मौसम बना रहेगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आज सुबह मिट्टी निकालते समय 5 महिलाएं दबी, 1 महिला की मौत। 1 अन्य महिला स्थिति गंभीर..
कहीं बारिश तो कहीं रहेगा मौसम शुष्क
बिक्रम सिंह ने आगे बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली गिरने के साथ-साथ तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अधिकतर इलाकों में शनिवार तक शुष्क मौसम रहेगा। हालांकि 26 जून से मौसम एक बार फिर बदल जाएगा और बारिश तेज हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर हेमकुंड साहिब में लगभग तेज बर्फबारी के बाद जिला अधिकारियों ने अस्थायी रूप से यात्रा को रोक दिया, जो मौसम साफ होने के बाद खोल दी जाएगी।