उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश बर्फबारी की संभावना..

0
Hillvani-Weather-Update-Uttarakhand

Hillvani-Weather-Update-Uttarakhand

देहरादूनः जैसे-जैसे फरवरी का महीना निकाल रहा है वैसे वैसे मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। अभी उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में चटक धूप खिलने लगी है। रोज धूप खिलने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई जगहों का अधिकतम तापमान पहले की तुलना में बढ़ गया है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश का मौसम दोबारा करवट ले सकता है। उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः हरदा की 3 महत्वपूर्ण घोषणा, जो सरकार बनते होंगी पूरी..

गौरतलब है कि इस बार सर्दी के साथ-साथ बारिश ने भी जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश हुई। पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरी तो मैदानी इलाकों में बारिश ने सर्दी बढ़ाई। ऐसे में बीते कुछ दिनों से लगातार धूप खिलने से लोगों के चेहरे पर राहत देखी जा रही थी। लेकिन अभी सर्दियों को पूरी तरह जाने में अभी थोड़ा सा वक्त ओर लग सकता है।

यह भी पढ़ेंः क्या पूरे होंगे आपके सपने?

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के अभी पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी और बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के कारण फिर से बारिश के हालात बन रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में नाईट कर्फ्यू हुआ समाप्त, ये खुले ये अभी भी रहेंगे बंद..

हालांकि बीते एक सप्ताह से ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ है और चटख धूप खिल रही है। लेकिन शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। निदेशक बिक्रम सिंह की मानें तो इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी और हरदा पहुंचे दावे की दहलीज पर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X