उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी..
Weather update in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज फिर बदला मौसम का मिजाज। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हैं। बता दे मौसम विभाग की ओर से 7 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
केदारनाथ धाम और गंगोत्री धाम में बर्फबारी | Weather update in Uttarakhand
वहीं गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जल और नलों का पानी जमने लग गया है। रात का तापमान माइनस 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। सुबह और शाम को तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ में बर्फबारी से शीतलहर का प्रकोप अपने चरम पर है। केदारनाथ में अधिकतम तापमान छह डिग्री और न्यूनतम माइनस आठ डिग्री रहा।
ये भी पढिए : बाजारों में दिखी वोकल फ़ॉर लोकल की धूम, स्वदेशी की चमक के सामने चाइनीज लाइट की बत्ती गुल..