Lok Sabha Election : पोलिंग बूथ पर मतदाता ने पटकी ईवीएम मशीन, पुलिस ने लिया हिरासत में.
Voter smashed the EVM machine kept at the polling booth : हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने पोलिंग बूथ पर रखी ईवीएम मशीन को ही नीचे पटक दिया। मतदाता जोर-जोर से चिल्लाते हुए ईवीएम मशीन का विरोध करने लगे और बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग करने लगा। फिलहाल पुलिस ने मशीन तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढिए : Lok Sabha elections : उत्तराखंड में मतदान को लेकर आम मतदाताओं के साथ दिग्गजों में भी दिखा उत्साह..
पुलिसकर्मी तुरंत मतदाता को पकड़कर रेल चौकी ले गए | Voter smashed the EVM machine kept at the polling booth
जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले मतदाता मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज स्थित बूथ नंबर 126 पर एक बुजुर्ग मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे थे। नंबर आने के बाद जैसे ही वह अंदर पहुंचे तो उन्होंने डेस्क पर रखी ईवीएम मशीन को उठाया और नीचे जमीन पर पटक डाला। मशीन टूट गई हालांकि वह बाद में चालू रही। यह देखते ही बूथ पर मतदाताओं में अफरा तफरी मच गई। बाहर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मतदाता को पकड़कर रेल चौकी ले गए। जहां से पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, अभी पीठासीन अधिकारी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। लिखित शिकायत आने पर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढिए : चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य विेभाग ने बाहरी राज्यों को भेजी SOP..