बाजारों में दिखी वोकल फ़ॉर लोकल की धूम, स्वदेशी की चमक के सामने चाइनीज लाइट की बत्ती गुल..

0
Vocal for Local Mission is beginning to be seen in the market.

Vocal for Local Mission is beginning to be seen in the market. : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फार लोकल मिशन का असर बाजार पर दिखने लगा है। दीपावली पर घरों को जगमगाने के लिए शहर में रंग-बिरंगी झालरों, एलईडी लाइटों व झूमरों का बाजार तैयार हो गया है। इस बार स्वदेशी झालरों की चमक से चीनी झालरों की बत्ती गुल हो गई है। बाजार में मात्र आठ से दस प्रतिशत ही चीनी झालर रह गई हैं।

ब्रांडेड कंपनियों ने एक से दो साल की गारंटी के साथ झालरों को बाजार में उतारा है। दीपावली त्योहार के लिए बाजार सज गया है। घरों को सजाने के लिए तरह-तरह के फैंसी उत्पाद बाजार चमक उठा है। यह चमक इस बार विदेशी लाइटों की नहीं, बल्कि स्वदेशी लाइटों व झालरों की है।

ये भी पढिए : राज्य स्थापना दिवस पर प्रदर्शित की गई ‘‘केदारखण्ड से मानसखण्ड’’ झांकी

स्वदेशी झालरों की दिखी झलक | Vocal for Local Mission is beginning to be seen in the market.

पिछले वर्ष तक बाजार में 50 से 60 प्रतिशत तक चीनी झालरों का कब्जा रह गया था, जो इस बार घटकर मात्र 10 प्रतिशत तक ही रह गया है। स्वदेशी झालरें 40 रुपये से एक हजार रुपये तक उपलब्ध हैं और यह कई सीजन तक चलती हैं। इनकी मरम्मत भी हो जाती है। इस दीपावली जिले में स्वदेशी झालरों के अच्छे कारोबार की उम्मीद है। दीपावली के लिए हल्द्वानी में दुकानें सजकर तैयार हैं। इस बार सबसे खास बात है कि गुणवत्ता के लिहाज से चीनी झालरों व लाइटों को लोग कम ही पसंद कर रहे हैं

झालरों की कीमत ये रहीं | Vocal for Local Mission is beginning to be seen in the market.

छोटे बल्ब की 15 मीटर : 40 रुपये

20 मीटर : 85 रुपये

50 मीटर : 155 रुपये

बड़े बल्ब की 30 मीटर : 160 रुपये

  • रूफ लाइट प्रति मीटर : 40 रुपये

झूमर : 2000 से 5000 तक

  • मल्टी कलर झालर 40 फीट : 150 इलेक्ट्रॉनिक दीपक : 50 रुपये (नोट : सभी कीमत थोक में ।)

स्वेदशी लाइटों की दिखी धूम | Vocal for Local Mission is beginning to be seen in the market.

दीपावली पर स्वदेशी झालरों की मांग ज्यादा है। स्थानीय के साथ ब्रांडेड कंपनियों की झालरों व लाइटों की कई रेंज उपलब्ध है।
जिस देश से हमारे संबंध सही नहीं, उस देश की कोई भी वस्तु दीपावली पर प्रयोग नहीं की जाएगी। पीएम की अपील के बाद हम स्वदेशी झालरों को ही बेच रहे

बाजार में 90 प्रतिशत स्वदेशी | Vocal for Local Mission is beginning to be seen in the market.

बीते कुछ वर्षों से बाजार में स्वदेशी की मांग बढ़ी है। इसके चलते बाजार में भी लगभग 90 प्रतिशत माल स्वदेशी ही है। चीनी लाइटों व झालरों से स्वदेशी निर्मित लाइटें काफी अच्छी हैं। इसी कारण लोग भी इसे ही पसंद कर रहे हैं। इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

ये भी पढिए : ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में धूमधाम से मना राज्य स्थापना दिवस..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X