विवेकानन्द पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न..

0

उखीमठ: विवेकानन्द पब्लिक जूनियर हाई स्कूल राऊलैंक मदमहेश्वर घाटी का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के नौनिहालों द्वारा देश भक्ति व पहाड़ की संस्कृति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिनका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए मदमहेश्वर घाटी की प्रसिद्ध साहित्यकार व तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित जीवन्ती देवी खोयाल ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में विवेकानन्द पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लम्बे समय से अहम योगदान देकर नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है।

विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त कैप्टन प्रकाश पंवार ने कहा कि नौनिहालों को शिक्षा के साथ खेलों व योग में भी रुचि रखनी चाहिए। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष मदन भटट् ने कहा कि शिक्षा निदेशालय द्वारा नौनिहालों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा नीति 2020 लागू की गयी है सभी अध्यापकों व नौनिहालों को शिक्षा नीति 2020 का पालन करना चाहिए। प्रधान जग्गी बगवान प्रदीप राणा ने कहा कि नौनिहालों की प्रथम पाठशाला घर होता है इसलिए अभिभावकों को नौनिहालों के पठन – पाठन के प्रति सजग होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान राऊलैंक कमलेन्द्र नेगी ने कहा कि हर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाला नौनिहाल देश का भविष्य है इसलिए नौनिहालों को पठन – पाठन में विशेष रूचि रखनी चाहिए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम का संचालन कंचना कोटवाल द्वारा किया गया। वार्षिकोत्सव में नौनिहालों द्वारा देश भक्ति व देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया। इस मौके पर प्रबन्धक कुवर सिंह रावत, वन पंचायत सरपंच दलीप रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष संजू देवी, पूर्व प्रधान सरिता देवी, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व संरक्षक राकेश नेगी, कुवर सिंह नेगी, दिनेश खोयाल, शिव सिंह नेगी, सूरज नेगी, राजेश नेगी, शिवराज सिंह, दरवान सिंह, राजेन्द्र सिंह कोटवाल, दिलवर सिंह रावत, गजपाल सिंह नेगी, अंजना रौथाण, जसवीर सिंह राणा, सुभाष नेगी, ईशु रावत, सिद्धि नेगी, रचना रौथाण, प्रीति रावत, विवेक कोटवाल, अर्पिता कोटवाल, शिवम राणा सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, अभिभावक, नौनिहालो व ग्रामीण मौजूद थे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X