बड़ा अपडेटः विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में विधानसभा अध्यक्ष सख्त, अब लिया यह फैसला…
विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी सख्त है। उन्होंने मामले की कार्रवाई के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब विधानसभा से हटाए गए 228 तदर्थ कर्मचारियों के मामले में दिए गए स्थगनादेश के निर्णय को अब हाईकोर्ट की डबल बेंच में चुनौती देने जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विधानसभा सचिवालय में पिछले वर्ष हुई 72 तदर्थ नियुक्तियों का मामला तूल पकड़ने के बाद वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच के लिए तीन सिंतबर को तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की थी। कई लोगों की भर्ती निरस्त की गई थी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा। 12 मौतों के बाद आज 5 लोग मरे, 1 घायल..
जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। हटाए गए कर्मचारियों को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया था। जिसके बाद उनकी दूबारा नियुक्ति की खबरें आई थी। ऐसे में मामले में अब बड़ा बयान आया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा में बैकडोर भर्तियों को लेकर कर्मचारी हाईकोर्ट से स्टे लेकर आ गए है। लेकिन किन अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने साफ कर दिया है कि वो विधिक राय लेने के बाद डबल बैंच में जा रहे है। उन्होंने साफ कहा है कि जो भी फैसला उनका था वो किसी दबाव में नहीं था और अब विधिक राय लेने के बाद वो डबल बेंच में जा रहे है। साथ ही अभी तक किसी भी कर्मचारी को जॉइनिंग नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ेंः शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ के कपाट, सेना के मधुर बैंड धुनों पर जमकर झूमें तीर्थयात्री..